Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 09 Aug, 2025 09:37 AM

राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना का नया फॉर्मूला लागू होने जा रहा है। राज्य सरकार उन उपभोक्ताओं को 17,000 रुपए तक की सब्सिडी देगी, जिन्होंने स्वदेशी सोलर पैनल लगाए हैं। यह सब्सिडी पीएम सूर्यघर योजना के तहत लगने वाले पैनलों पर लागू होगी। विदेशी या...
राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना का नया फॉर्मूला लागू होने जा रहा है। राज्य सरकार उन उपभोक्ताओं को 17,000 रुपए तक की सब्सिडी देगी, जिन्होंने स्वदेशी सोलर पैनल लगाए हैं। यह सब्सिडी पीएम सूर्यघर योजना के तहत लगने वाले पैनलों पर लागू होगी। विदेशी या आयातित ब्रांड के सोलर पैनलों पर यह लाभ नहीं मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा 27 मार्च को की थी। अब ऊर्जा विभाग के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है और डिस्कॉम्स के साथ मिलकर अंतिम प्रक्रिया की जांच चल रही है।
वर्तमान में मुफ्त बिजली पर 6200 करोड़ खर्च
फिलहाल मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत प्रदेश में सालाना लगभग ₹6200 करोड़ की मुफ्त बिजली दी जा रही है। इसमें सभी रजिस्टर्ड घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं और अधिकतम छूट ₹562.50 तक मिल रही है।
योजना के मुख्य बिंदु
1.1 किलोवाट क्षमता का पैनल अनिवार्य – कीमत लगभग ₹50,000
केंद्र सरकार से सब्सिडी – ₹33,000
राज्य सरकार से सब्सिडी – ₹17,000 (अधिकतम)
अधिक क्षमता के पैनल पर – राज्य से अधिकतम ₹17,000 ही मिलेगा, बाकी केंद्र से तय राशि
पात्र उपभोक्ता – लगभग 1.04 लाख घरेलू उपभोक्ता
सोलर पैनल लगाने का फायदा – 150 यूनिट तक बिजली बचाने पर ₹1 प्रति यूनिट इंसेंटिव
सरकार का लक्ष्य 77 लाख उपभोक्ताओं के लिए सामुदायिक सोलर संयंत्र और 27 लाख घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाना है।