बिहार चुनाव को लेकर पार्टियों ने कसी कमर, राजस्थान भाजपा की 20 महिला नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 31 Jul, 2025 01:37 PM

20 women leaders of rajasthan bjp got big responsibility

राजस्थान भाजपा की 20 महिला नेताओं को बिहार चुनाव प्रचार के लिए जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस ने भी अपने युवा नेताओं को भेजा है। पढ़िए किसे कौनसी सीट पर भेजा गया है।

जयपुर । बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में राजस्थान भाजपा की 20 महिला नेताओं को बिहार की दस विधानसभा सीटों पर जिम्मेदारी दी गई है। ये महिलाएं वहां प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में चुनावी मैदान में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगी। भाजपा की ओर से कुम्हरार, पटना साहिब, बोध गया, गया, पूर्निया, बिहपुर, भागलपुर, छपरा, दरभंगा जैसी सीटों पर राजस्थान से महिला नेताओं को भेजा जा रहा है। इनमें से अधिकतर महिला नेता अनुसूचित जाति, जनजाति और आदिवासी पृष्ठभूमि से आती हैं।

इन महिला नेताओं को मिली जिम्मेदारी
राधा भारद्वाज, विद्या वैष्णव, पिंकी मांडावत, मंजू कुल्हरी, मंजू मेघवाल, अनिता कटारा, कोमल गहलोत, गायत्री शर्मा, संतोष बावरी (पूर्व विधायक), मीना बैनर्जी, नुपुर मालव, रिंकु कंवर, रंजीता कोली (पूर्व सांसद), ज्योति कंवर, चंद्रकांता मेघवाल (पूर्व विधायक), शिवांगी सिकरवाल, मधु कुमावत, संगीता सोलंकी, शीला बिश्नोई, उषा गहलोत

सूत्रों के अनुसार अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी चुनाव की घोषणा के बाद बिहार भेजा जाएगा। पार्टी जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार कर रही है।

कांग्रेस ने भी मैदान में उतारे युवा नेता
वहीं कांग्रेस भी पीछे नहीं है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने देशभर से पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। राजस्थान से विधायक अशोक चांदना, मनीष यादव और युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सीताराम लांबा को बिहार चुनाव में जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि जातीय समीकरणों और स्थानीय राजनीतिक संतुलन को देखते हुए आने वाले दिनों में राजस्थान कांग्रेस के और नेताओं को भी बिहार भेजा जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!