Edited By Kailash Singh, Updated: 11 Aug, 2025 05:26 PM

राजस्थान से राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई वस्त्र क्लस्टर विकास योजना (टीसीडीपी) ने प्रदेश के वस्त्र उद्योग को नई दिशा और मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस योजना ने...
राजस्थान में वस्त्र क्लस्टर विकास योजना से 5,410 लोगों को मिला रोजगार : मदन राठौड़
जयपुर, 11 अगस्त 2025 । राजस्थान से राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई वस्त्र क्लस्टर विकास योजना (टीसीडीपी) ने प्रदेश के वस्त्र उद्योग को नई दिशा और मजबूती प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस योजना ने न केवल हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है, बल्कि बुनकरों और कारीगरों की आजीविका में भी सकारात्मक बदलाव लाया है। राठौड़ ने गर्व के साथ बताया कि इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में अब तक कुल 5,410 लोगों को रोजगार मिला है, जो प्रदेश की आर्थिक प्रगति का सशक्त प्रमाण है।
सांसद राठौड़ के प्रश्न के उत्तर में वस्त्र राज्य मंत्री पबित मार्घेरिटा ने सदन में जानकारी दी कि टीसीडीपी का मुख्य उद्देश्य वस्त्र क्षेत्रों और क्लस्टरों की प्रतिस्पर्धा एवं उत्पादन क्षमता को बढ़ाना है, जिसके लिए अवसंरचना विकास, प्रौद्योगिकी उन्नयन और कौशल विकास में केंद्र सरकार व्यापक सहयोग प्रदान कर रही है। देशभर में अब तक 50 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें से 30 पूर्ण हो चुकी हैं और 20 विभिन्न चरणों में क्रियान्वित हो रही हैं। इन परियोजनाओं से अब तक 1.63 लाख रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के विभिन्न घटकों के अंतर्गत ₹44.08 करोड़ की राशि जारी की गई है।
राजस्थान में योजना के तहत दो प्रमुख परियोजनाएं पूरी की गई हैं पाली स्थित नेक्स्ट जेन टेक्सटाइल पार्क प्राइवेट लिमिटेड, जिसकी स्वीकृत लागत ₹101.40 करोड़ है, भारत सरकार का अंश ₹40 करोड़ है और जिससे 4,910 रोजगार के अवसर सृजित हुए; तथा जयपुर इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क प्राइवेट लिमिटेड, जिसकी परियोजना लागत ₹60.15 करोड़ है, सरकारी अंश ₹24.06 करोड़ है और जिससे 500 रोजगार के अवसर प्राप्त हुए।
मदन राठौड़ ने कहा कि मोदी सरकार की यह पहल प्रदेश के बुनकरों, कारीगरों और वस्त्र उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है, जिससे राजस्थान न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि वैश्विक वस्त्र बाजार में भी एक सशक्त पहचान बना रहा है।