Edited By Anil Jangid, Updated: 28 Jan, 2026 08:36 PM

भारतीय पत्रकारिता स्थापना दिवस के अवसर पर नेशनल मीडिया फाउंडेशन, नई दिल्ली की ओर से गुरुवार 29 जनवरी को जयपुर में एक भव्य राष्ट्रीय मीडिया महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में होगा, जहां 54वां राष्ट्रीय...
जयपुर। भारतीय पत्रकारिता स्थापना दिवस के अवसर पर नेशनल मीडिया फाउंडेशन, नई दिल्ली की ओर से गुरुवार 29 जनवरी को जयपुर में एक भव्य राष्ट्रीय मीडिया महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में होगा, जहां 54वां राष्ट्रीय सेमिनार एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में देशभर से पत्रकार, लेखक, साहित्यकार, अधिवक्ता, पर्यावरणविद् और समाजसेवी बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
नेशनल मीडिया फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार एवं संगठन महासचिव डॉ. ओ.पी. यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बावडे और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राजस्थान के स्कूल शिक्षा, पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, रामलाल शर्मा (मुख्य प्रवक्ता) सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे।
नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय सेमिनार का विषय “राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों के विकास एवं संरक्षण में मीडिया की भूमिका” रखा गया है। इस विषय पर देश के वरिष्ठ पत्रकार, मीडिया विशेषज्ञ और विषय विशेषज्ञ अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया न केवल समाज को जागरूक करने का माध्यम है, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण में भी इसकी अहम भूमिका है।
राजेन्द्र जैन ने बताया कि इस राष्ट्रीय आयोजन में देश के 11 राज्यों से लगभग 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल व सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों में मीडिया से जुड़े समकालीन मुद्दों, चुनौतियों और संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल मीडिया फाउंडेशन हर वर्ष 29 जनवरी को देश के अलग-अलग राज्यों में भारतीय पत्रकारिता स्थापना दिवस के अवसर पर इस प्रकार के आयोजन करता आ रहा है। संस्था पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और उनके अधिकारों को लेकर लगातार सक्रिय भूमिका निभाती रही है। पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर राज्य सरकारों और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाते हैं तथा विभिन्न स्तरों पर संवाद और पहल की जाती है।
यह राष्ट्रीय मीडिया महाकुंभ न केवल पत्रकारिता के मूल्यों को सशक्त करेगा, बल्कि मीडिया और समाज के बीच सकारात्मक संवाद को भी नई दिशा देगा।