“जयपुर में ऑनर किलिंग: प्यार विवाह पर नाराज साले ने दिनदहाड़े पत्थर से कुचलकर जीजा की हत्या”

Edited By Shruti Jha, Updated: 24 Jun, 2025 06:45 PM

jaipur honour killing  over inter caste love marriage

यह जानकारी राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आई जहाँ 21 जून को सुबह लगभग 10 बजे एक दर्दनाक “ऑनर किलिंग” की घटना हुई। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित गोविंद प्रजापत (27) की शादी करने के कारण पायल सैनी के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की प्रमुख...

यह जानकारी राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आई जहाँ 21 जून को सुबह लगभग 10 बजे एक दर्दनाक “ऑनर किलिंग” की घटना हुई। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित गोविंद प्रजापत (27) की शादी करने के कारण पायल सैनी के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की प्रमुख बातें निम्नलिखित हैं:

  1. Love marriage को लोग मानते थे गलत
    गोविंद और पायल ने लगभग डेढ़ साल पहले कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन पायल के घरवाले इस रिश्ते से बेहद नाराज थे और उन्होंने पहले भी गोविंद को जान से मारने की धमकी दी थी ।

  2. दिनदहाड़े दर्दनाक हमला
    21 जून की सुबह, जब गोविंद वर्क पर जा रहे थे, तो जयसिंहपुरा खोर थाना क्षेत्र के पास पशु हटवाड़ा चौकी के समीप पायल के परिवार के तीन सदस्यों ने उन पर अचानक हमला किया। आरोपियों ने लाठी-डंडे और बड़ी चट्टान (पत्थर) से गोविंद के सिर पर जोरदार वार किया जिससे उनकी जगह पर ही मौत हो गयी ।

  3. हत्या के पीछे की साजिश
    पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या को पूरी तरह से योजनाबद्ध बताया गया है और पायल के भाई सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

  4. गोविंद और पायल का जीवन
    गोविंद जयसिंहपुरा खोर इलाके में चाय की दुकान चलाते थे। वे और पायल करीब एक किमी दूर रहते थे। शादी के बाद उनका एक दो महीने का बच्चा भी था। घटना का समय उन्हीं के वर्क रूट के दौरान था 


 पुलिस का रुख

  • पुलिस ने मौके से चार्जशीट के संकेत देते हुए हत्या की साजिश की बात कही है।

  • शिकायत में गोविंद के पिता मनसुख ने हनुमान राम, अजय व अन्य के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!