Edited By Shruti Jha, Updated: 12 Jul, 2025 03:31 PM

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। शनिवार को चांदी की कीमत में प्रति किलो ₹1,500 की बड़ी बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह ₹1.15 लाख प्रति किलो के सर्वकालिक उच्चतम स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गई। वहीं...
सोना पहली बार एक लाख के पार, चांदी ने भी बनाए नए रिकॉर्ड – कीमतों में जबरदस्त उछाल
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। शनिवार को चांदी की कीमत में प्रति किलो ₹1,500 की बड़ी बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह ₹1.15 लाख प्रति किलो के सर्वकालिक उच्चतम स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गई। वहीं स्टैंडर्ड गोल्ड (24 कैरेट) की कीमत में ₹500 का इजाफा हुआ और यह पहली बार ₹1,00,500 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई।
शेयर बाजार से हटकर सोने-चांदी में निवेश
सर्राफा व्यापारी सुशील राजावत के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बाजारों में अस्थिरता के चलते निवेशकों का रुझान अब सुरक्षित विकल्प यानी सोने और चांदी की ओर बढ़ रहा है। अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव और आने वाले अगस्त से लागू होने वाले वैश्विक टैरिफ को लेकर फैली अनिश्चितता के चलते निवेशकों ने शेयर बाजार से धन निकालकर बुलियन मार्केट में लगाना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि चांदी और सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है।
राजावत का मानना है कि यदि वैश्विक आर्थिक स्थिति यूं ही अस्थिर रही, तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और वृद्धि संभव है।
जयपुर में सोने-चांदी के ताजा भाव (सर्राफा कमेटी अनुसार):
-
24 कैरेट सोना (10 ग्राम) – ₹1,00,500
-
22 कैरेट सोना (10 ग्राम) – ₹93,700
-
18 कैरेट सोना (10 ग्राम) – ₹78,400
-
14 कैरेट सोना (10 ग्राम) – ₹62,300
-
रिफाइन चांदी (प्रति किलो) – ₹1,15,000