उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: NDA ने सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 18 Aug, 2025 04:41 PM

nda cp radhakrishnan vice president election 2025

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन NDA की ओर से प्रत्याशी होंगे।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन NDA की ओर से प्रत्याशी होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। इसके बाद नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक घोषणा की।

राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और इससे पहले झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। उन्होंने तेलंगाना और पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था। राजनीति में उनका लंबा अनुभव है और वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं।

सी.पी. राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर

राधाकृष्णन ने तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहते हुए 19,000 किलोमीटर की रथयात्रा निकाली थी। इस यात्रा में उन्होंने नदियों को जोड़ने, समान नागरिक संहिता लागू करने, आतंकवाद व नशे के खिलाफ आवाज उठाई। वे खेलों में भी रुचि रखते हैं और कॉलेज समय में टेबल टेनिस चैंपियन रह चुके हैं।

उपराष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख: 21 अगस्त 2025

  • उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं: 25 अगस्त 2025 तक

  • मतदान और मतगणना: 9 सितंबर 2025

लोकसभा में वर्तमान में 542 सांसद हैं (1 सीट रिक्त) और राज्यसभा में 245 (5 सीट रिक्त)। NDA के पास कुल 422 सांसदों का समर्थन है, जबकि बहुमत के लिए 391 वोटों की आवश्यकता है।

मौजूदा उपराष्ट्रपति का इस्तीफा

गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था, लेकिन इस्तीफे के चलते यह पद खाली हो गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!