जेडीए ने कालवाड़ रोड पर 12 बीघा में बन रही दो अवैध कॉलोनियों को ढहाया

Edited By Shruti Jha, Updated: 16 Aug, 2025 06:04 PM

jda demolished two illegal colonies being built on 12 bighas on kalwad road

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को कालवाड़ रोड स्थित ग्राम भंभोरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। उप महानिरीक्षक पुलिस (जेडीए) राहुल कोटोकी ने बताया कि ये कॉलोनियाँ करीब 12 बीघा कृषि भूमि पर...

जेडीए ने कालवाड़ रोड पर 12 बीघा में बन रही दो अवैध कॉलोनियों को ढहाया

जयपुर, 16 अगस्त 2025। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को कालवाड़ रोड स्थित ग्राम भंभोरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। उप महानिरीक्षक पुलिस (जेडीए) राहुल कोटोकी ने बताया कि ये कॉलोनियाँ करीब 12 बीघा कृषि भूमि पर बिना किसी मंजूरी के बनाई जा रही थीं।

पहली कार्रवाई में, जोन-12 में 10 बीघा कृषि भूमि पर मिट्टी और बजरी की सड़कें, बाउंड्रीवाल और अन्य अवैध निर्माण कर एक नई कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था। सूचना मिलने पर, जेडीए के राजस्व और तकनीकी स्टाफ की मदद से प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी मशीनों से इन सभी अवैध ढांचों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

इसी तरह की एक और कार्रवाई में, भंभोरी गाँव में ही 2 बीघा कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण के बन रही एक अन्य अवैध कॉलोनी को भी ढहा दिया गया। यहां भी मिट्टी-बजरी की सड़कें और अन्य निर्माण कर कॉलोनी बसाने की कोशिश की जा रही थी।

यह कार्रवाई मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में की गई, जिसमें उपनियंत्रक प्रवर्तन-तृतीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-12 और अन्य स्टाफ शामिल थे।

राहुल कोटोकी ने बताया कि जेडीए ने 2024 में 383 और 2025 में अब तक 258, यानी कुल 641 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध निर्माण की शिकायत जेडीए कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबरों या ईमेल पर कर सकते हैं ताकि ऐसी अवैध गतिविधियों को रोका जा सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!