शेखावाटी की विरासत बनेगी विकसित भारत के संकल्प का अभिन्न हिस्सा : शेखावत

Edited By Kailash Singh, Updated: 27 Aug, 2025 10:58 AM

gajendra singh shekhawat interacted with the migrant shekhawati community

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रवासी शेखावाटी समाज ने अपने परिश्रम, प्रतिभा और संस्कारों से शेखावाटी का नाम रोशन किया है। मुझे विश्वास है कि शेखावाटी की विरासत विकसित भारत के संकल्प का अभिन्न हिस्सा बनेगी।

नई दिल्ली, 27 अगस्त। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रवासी शेखावाटी समाज ने अपने परिश्रम, प्रतिभा और संस्कारों से शेखावाटी का नाम रोशन किया है। मुझे विश्वास है कि शेखावाटी की विरासत विकसित भारत के संकल्प का अभिन्न हिस्सा बनेगी।

शेखावत ने शेखावाटी प्रवासी राउंडटेबल में प्रवासी शेखावाटी समाज से संवाद किया। शेखावत ने कहा कि 18वीं और 19वीं शताब्दी में समृद्ध मारवाड़ी व्यापारियों ने शेखावाटी को अपना घर बनाया। हमारे कस्बों को एक "खुले आकाश के नीचे कला दीर्घा" में बदल दिया। उन्होंने भव्य हवेलियां, मंदिर और बावड़ियां बनवाईं, जिनकी दीवारों पर सुंदर चित्रकारी (फ्रेस्को कला) की गई। मंडावा, नवलगढ़, झुंझुनूं और अन्य स्थानों की ये चित्रित हवेलियां उनके गौरव, समृद्धि और कला प्रेम की जीवंत मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि शेखावटी के व्यापारियों ने न सिर्फ व्यापार किया, बल्कि समाज के लिए भी काम किया। स्कूल बनवाए, बावड़ियां और कुंड बनवाए, ताकि बारिश की हर बूंद धरती को सींच सके। उनका व्यापार भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों तक फैला।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार शेखावाटी के पुनर्जीवन के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राजस्थान में सड़क, रेल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के नेटवर्क पर बड़े स्तर पर निवेश किया गया है। पिछले 10 वर्षों में केवल सड़कों के विकास पर राजस्थान में 70,000 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। सरकार अब इससे भी आगे बढ़ रही है। इस वर्ष अकेले रेलवे विकास के लिए राजस्थान को मिलने वाली केंद्रीय धनराशि वर्ष 2014 से पहले की तुलना में दस गुना अधिक है। शेखावाटी के लिए इसका सीधा लाभ यह है कि क्षेत्र में दर्जनों राजमार्गों को छह लेन और उससे अधिक में अपग्रेड किया जा रहा है। अब वह समय दूर नहीं, जब शेखावाटी भी देश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का एक मजबूत केंद्र बनेगा, जहां परंपरा और प्रगति साथ-साथ चलेंगी। 

शेखावत ने कहा कि भारत के पर्यटन अभियानों जैसे “इंक्रेडिबल इंडिया” और “वेड इन इंडिया” ने राजस्थान को देश का प्रमुख पर्यटन स्थल बना दिया है, जो हर साल रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन का मतलब है कि गांव के लोग हस्तशिल्प बेचें, महिलाएं होमस्टे खोलें, कलाकार फ्रैस्को पेंटिंग सिखाएं, यहां हर किसी की कला और हुनर चमक सकता है। हमारी सरकार भी इस मिशन को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि इस मंच से आपसे आग्रह करूंगा कि आप अपने घर शेखावाटी में निवेश करें। आप शेखावाटी के सच्चे दूत हैं। आप इसमें विश्वास करते हैं, इसे समझते हैं और आपके पास संसाधन और नए विचार भी हैं। यहां अपने होटल, कृषि फार्म, कला अकादमी और शिक्षण केंद्र खोलें। अपने पूर्वजों की हवेलियों को अतिथि गृह में बदलने का सोचें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!