गायत्री परिवार समाज में बो रहा संस्कारों के बीज- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

Edited By Kailash Singh, Updated: 06 Aug, 2025 04:13 PM

gayatri parivar is sowing the seeds of values in the society madan dilawar

गायत्री परिवार द्वारा संचालित मां भगवती उच्च प्राथमिक विद्यालय,वेदना निवारण केंद्र,मानसरोवर,जयपुर में आज प्रवेश उत्सव-2025 का आयोजन किया गया। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने दीप प्रज्वलन और देव पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।...

गायत्री परिवार समाज में बो रहा संस्कारों के बीज- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
जयपुर।गायत्री परिवार द्वारा संचालित मां भगवती उच्च प्राथमिक विद्यालय,वेदना निवारण केंद्र,मानसरोवर,जयपुर में आज प्रवेश उत्सव-2025 का आयोजन किया गया। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने दीप प्रज्वलन और देव पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। यह विद्यालय वैदिक संस्कृति का केंद्र बनकर उभर रहा है। इस विद्यालय की विशेषता यह है कि यहां 200 विद्यार्थी निशुल्क अध्ययन करते हैं तथा इनके लिए संपूर्ण पाठ्य सामग्री, गणवेश सहित तमाम आवश्यक वस्तुएं विद्यालय द्वारा निशुल्क प्रदान की जाती है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि हमारा लक्ष्य बच्चों को उत्तम शिक्षा देकर संस्कारी बनाना है और यह तभी संभव है जब हम विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दें। गायत्री परिवार द्वारा संचालित ये विद्यालय इस दिशा में उत्तम कार्य कर रहा है।  यहां बच्चों को वैदिक संस्कृति के साथ-साथ नैतिक और संस्कार युक्त शिक्षा दी जा रही है। जो की समाज को उत्तम नागरिक प्रदान करेगी।  शिक्षा मंत्री ने कहा कि गायत्री परिवार अपने पितृ पुरुष आचार्य श्रीराम शर्मा जी के दिखाएं रास्ते पर चल रहा है और निरंतर समाज में संस्कार के बीज बो रहा है। इस परोपकारी और कल्याणकारी कार्य के लिए में गायत्री परिवार को शुभकामना देता हूं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों को विद्यालय की तरफ से निशुल्क किट भी भेट किए तथा विद्यालय प्रांगण में बिल्वपत्र का पौधा भी लगाया।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!