राजस्थान के 1936 सरकारी स्कूलों की होगी मरम्मत, 2746 में बनेंगे शौचालय - शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 30 Jul, 2025 02:31 PM

1936 government schools of rajasthan will be repaired

झालावाड़ और जैसलमेर के सरकारी स्कूलों में हुए हादसों के बाद राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के 1936 जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 169.52 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। यह कार्य...

जयपुर | झालावाड़ और जैसलमेर के सरकारी स्कूलों में हुए हादसों के बाद राजस्थान सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के 1936 जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत और जीर्णोद्धार के लिए 169.52 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। यह कार्य समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि नवनिर्मित स्कूल भवनों में तुरंत कक्षाएं शुरू की जाएं और उनके उद्घाटन का इंतजार न किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्कूल भवनों का सर्वे किया जा रहा है और जिन भवनों को खतरनाक घोषित किया गया है, उनमें कक्षाएं नहीं लगाई जाएं।

बरसात में अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश
बरसात के मौसम को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल भवनों की स्थिति पर निगरानी रखने और ज़रूरत पड़ने पर वैकल्पिक इंतज़ाम करने के निर्देश भी दिए।

2746 स्कूलों में बनेंगे शौचालय
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राजस्थान के 2746 स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। इस मिशन के निदेशालय ने 31 जुलाई 2025 तक सभी ज़रूरतमंद स्कूलों में स्वीकृति भेजने के आदेश दिए हैं ताकि समय पर निर्माण कार्य शुरू हो सके। झालावाड़ जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए अब सरकार जर्जर भवनों की मरम्मत और बच्चों की सुरक्षा के लिए तेज़ी से काम कर रही है। उम्मीद है कि इन प्रयासों से सरकारी स्कूलों की दशा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!