पुलिस मुख्यालय में गूंजा सुशासन का संकल्प: अटल जी की जयंती पर डीजीपी ने दिलाई पारदर्शिता की शपथ

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 25 Dec, 2025 03:44 PM

on atal ji s birth anniversary the dgp administered the oath of transparency

राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में आज राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय में सुशासन दिवस अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया

जयपुर । राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में आज राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय में सुशासन दिवस अत्यंत गरिमा और उत्साह के साथ मनाया गया। भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में पुलिस महकमे ने जनसेवा और पारदर्शिता के नए मानक स्थापित करने का संकल्प दोहराया।

पुष्पांजलि से दी गई जननायक को श्रद्धांजलि 
कार्यक्रम का शुभारंभ महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा द्वारा स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान मुख्यालय के तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर भारत रत्न को नमन किया। उपस्थित अधिकारियों ने अटल जी के दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया, जो सुशासन की अवधारणा के असली प्रेरणास्रोत रहे हैं।

PunjabKesari
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात एक औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। डीजीपी राजीव कुमार शर्मा की मौजूदगी में मुख्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सुशासन की शपथ ली। शपथ के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पुलिस बल न केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि आमजन के प्रति जवाबदेह, पारदर्शी और संवेदनशील शासन प्रदान करने के लिए भी संकल्पित है।

कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि पुलिसिंग में पारदर्शिता और त्वरित न्याय ही सुशासन की असली पहचान है। मुख्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अटल जी के सपनों का भारत बनाने के लिए जनसेवा ही सर्वोपरि के सिद्धांत को धरातल पर उतारना अनिवार्य है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!