नए साल पर 44 थानाधिकारियों को तोहफा! बनेंगे RPS अध‍िकारी

Edited By Anil Jangid, Updated: 31 Dec, 2025 01:54 PM

44 police station heads promoted to rps officers as new year gift

जयपुर। नए साल पर राजस्‍थान के 44 इंस्‍पेक्टरों को प्रमोशन का तोहफा म‍िला है. ये पुल‍िस थानाधिकारी RPS अध‍िकारी बनेंगे. इसको लेकर गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने आदेश जारी कर द‍िया. इसमें जयपुर ग्रामीण के चौमूं थाने के SHO प्रदीप शर्मा का भी नाम...

जयपुर। नए साल पर राजस्‍थान के 44 इंस्‍पेक्टरों को प्रमोशन का तोहफा म‍िला है. ये पुल‍िस थानाधिकारी RPS अध‍िकारी बनेंगे. इसको लेकर गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने आदेश जारी कर द‍िया. इसमें जयपुर ग्रामीण के चौमूं थाने के SHO प्रदीप शर्मा का भी नाम शाम‍िल है. चौमूं पुलिस थाने में बधाई देने के लिए लोग पहुंचे हैं.

PunjabKesari

चौमूं SHO का भी प्रमोशन 
गौरतलब कि हाल ही में चौमू में मस्जिद के बाहर पत्थरबाजी मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था क‍ि चौमूं SHO चुनाव लड़ने की फिराक में है. लेकिन अब चौमूं SHO प्रदीप शर्मा डिप्टी रैंक के अधिकारी बन गए. अग्रिम आदेश तक यथावत और वर्तमान पद पर रहने के आदेश जारी किए गए.

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!