जयपुर जिले से 4905 वरिष्ठजन चुने गए, बजट 2025-26 की तीर्थयात्रा योजना के तहत लॉटरी से चयन

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 26 Aug, 2025 08:14 PM

4905 senior citizens were selected from jaipur district

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट 2025-26 की घोषणा की पालना में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना- 2025 के अन्तर्गत जयपुर जिले की लॉटरी के जरिए वरिष्ठजनों का चयन किया गया

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट 2025-26 की घोषणा की पालना में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना- 2025 के अन्तर्गत जयपुर जिले की लॉटरी के जरिए वरिष्ठजनों का चयन किया गया। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व संसदीय कार्यमंत्री व जयपुर के जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बटन दबाकर लॉटरी निकाली।

देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि बजट घोषणा-2025-26 के तहत इस बार 6 हजार वरिष्ठजनों को हवाई जहाज से पशुपतिनाथ, काठमांडु, नेपाल तथा 50 हजार यात्रियों को वातानुकुलित ट्रेन से देशभर के 15 तीर्थस्थलों के दर्शन करवाए जाएंगे। इसके तहत अब तक कुल 16 जिलों से रेल यात्रा के लिए 21405 तथा 2569 वरिष्ठजनों का हवाई यात्रा के लिए लॉटरी के जरिए चयन किया जा चुका है। इसी के तहत मंगलवार को जयपुर जिले के कुल 4905 यात्रियों का चयन किया गया है। इनमें से 4379 रेल यात्रा व 526 वरिष्ठजन हवाई यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर कुल एक लाख 15 हजार 302 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें एक लाख 84 हजार 494 यात्री शामिल हैं। कुमावत ने बताया कि जयपुर जिले में कुल 11378 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। बजट वर्ष-2025-26 में चयनित यात्रियों की पहली ट्रेन एक सितंबर-2025 को जयपुर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी।

16 जिलों में लॉटरी के जरिए हुआ चयन 
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि बजट वर्ष-2025-26 के लिए जिलों में लॉटरी के जरिए चयन की प्रक्रिया 25 से 29 अगस्त-2025 तक पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन में कुल 16 जिलों की जिला स्तरीय कमेटी द्वारा लॉटरी निकाली जा चुकी है। इसके तहत अब तक जैसलमेर जिले के 721, फलौदी के 755, जोधपुर के 10595, जयपुर जिले के 18423, खैरथल-तिजारा जिले के 880, कोटपुतली-बहरोड़ के 883, उदयपुर के 8418, कोटा के 10375, डीग जिले के 1324, बाड़मेर के 1392, अजमेर के 7192, बीकानेर जिले के कुल आवेदक 8202 यात्रियों में से जिलेवार कोटे के अनुरूप लॉटरी के जरिए चयन किया गया है। इसी तरह मंगलवार को बालोतरा जिले के 1551, धौलपुर जिले के 1782, भीलवाड़ा के 6690 तथा झालावाड़ जिले के कुल आवेदक यात्री 6963 में से चयन किया गया है।

तीन दिन में 21 जिलों की निकालेंगे लॉटरी 
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि अगले तीन दिन में शेष 21 जिलों की लॉटरी निकालकर वरिष्ठजनों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को सलूंबर, राजसमंद, डूंगरपुर, पाली, जालौर, करोली, सिरोही, चितौड़गढ जिले की लॉटरी निकाली जाएगी। इसी तरह 28 अगस्त को प्रतापगढ़, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, बूंदी, चूरू, ब्यावर, सीकर, बारां तथा 29 अगस्त को भरतपुर, डीडवाना कुचामन, नागौर, दौसा, टोंक, बांसवाड़ा, अलवर, हनुमानगढ व सवाईमाधोपुर जिले के वरिष्ठजनों की लॉटरी निकाली जानी है।

इन तीर्थस्थलों के दर्शन कर पाएंगे वरिष्ठजन 
देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस बार वातानुकुलित ट्रेन से हरिद्वार, ऋषिकेश, आयोध्या, वाराणसी, सारनाथ, सम्मेद शिखर, पावापुरी, मथुरा, वृंदावन, बरसाना, आगरा, द्वारकापुरी, नागेश्वर, सोमनाथ, तिरूपति, पदमावती, कामख्या-गुवाहाटी, गंगासागर-कोलकाता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णोदेवी, अमृतसर-वाघा बॉर्डर, गोवा, महाकालेश्वर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, एलोरा, बिहार शरीफ, पटना साहिब-बिहार, श्री हजूर साहिब नांदेड़, महाराष्ट्र के दर्शन करवाए जाएंगे।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक चंद्रप्रकाश आक्या, जीवाराम चौधरी, अशोक कोठारी, प्रियंका चौधरी जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (चतुर्थ) देवेन्द्र कुमार जैन और देवस्थान विभाग के अतिरिक्त निदेशक रतनलाल योगी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!