राजस्थान के स्कूलों में छात्राओं से दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग, तैयार होगा गोपनीय शिकायत ऐप

Edited By Kailash Singh, Updated: 23 Jul, 2025 04:58 PM

education department gets strict on misbehavior with girl students in schools

राजस्थान के कुछ जिलों में हाल ही में सामने आई छात्राओं के साथ शिक्षकों द्वारा किए गए अनुचित व्यवहार की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इन शर्मनाक घटनाओं से सबक लेते हुए राज्य के शिक्षा विभाग ने अब गोपनीय शिकायत ऐप तैयार कराने का फैसला किया...

राजस्थान के स्कूलों में छात्राओं से दुर्व्यवहार की घटनाओं पर सख्त हुआ शिक्षा विभाग, तैयार होगा गोपनीय शिकायत ऐप
जयपुर, 23 जुलाई — राजस्थान के कुछ जिलों में हाल ही में सामने आई छात्राओं के साथ शिक्षकों द्वारा किए गए अनुचित व्यवहार की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इन शर्मनाक घटनाओं से सबक लेते हुए राज्य के शिक्षा विभाग ने अब गोपनीय शिकायत ऐप तैयार कराने का फैसला किया है, जिससे छात्राएं सीधे शिक्षा मंत्री और विभाग के शीर्ष अधिकारियों तक अपनी बात गोपनीय रूप से पहुंचा सकेंगी। इस ऐप को केवल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और शासन सचिव ही एक्सेस कर सकेंगे। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और प्राप्त शिकायतों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हालिया घटनाएं जिन्होंने चिंता बढ़ाई:
चित्तौड़गढ़ (बेगूं): एक 59 वर्षीय शिक्षक शंभूलाल धाकड़ पर छात्र के साथ दुर्व्यवहार और आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगा। आरोपी को गिरफ्तार कर बर्खास्त किया गया।

गंगरार: सरकारी स्कूल में एक महिला शिक्षिका और हेडमास्टर का अश्लील वीडियो वायरल हुआ। दोनों को निलंबित कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।

भीलवाड़ा (मालासेरी): शिक्षक लखनलाल शर्मा ने 10वीं की छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजे। उन्हें एपीओ किया गया और जांच जारी है।

दौसा (कालेड़): शिक्षक राजेंद्र सिंह गुर्जर पर तीन छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए विभागीय सचिव को निर्देश दिया है कि एक ऐसा ऐप विकसित किया जाए जो छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान और विश्वास को प्राथमिकता दे। उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए समय रहते ऐसे मामलों की सूचना मिल सकेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!