सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 2024 के लिए RPSC ने संशोधन और विथड्रॉ की तिथि घोषित

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 18 Jul, 2025 06:37 PM

rpsc aen exam 2024 correction withdrawal schedule

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियंता (AEN) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन और आवेदन वापसी (withdrawal) का अवसर प्रदान किया है। आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में...

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक अभियंता (AEN) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन में संशोधन और आवेदन वापसी (withdrawal) का अवसर प्रदान किया है। आयोग के अनुसार, अभ्यर्थी 22 जुलाई से 28 जुलाई 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे। हालांकि, नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि और जेंडर को छोड़कर बाकी सभी जानकारियों में संशोधन की अनुमति दी गई है।

संशोधन शुल्क ₹500 तय किया गया है, जो ई-मित्र या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से जमा कराना होगा। अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in अथवा SSO पोर्टल के माध्यम से ‘Recruitment Portal’ में जाकर ऑनलाइन संशोधन कर सकेंगे।

28 सितंबर को प्रस्तावित है परीक्षा

इस भर्ती के अंतर्गत सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कृषि अभियांत्रिकी के पदों पर परीक्षा का आयोजन 28 सितंबर 2025 को प्रस्तावित है। आयोग सचिव ने स्पष्ट किया कि केवल उन्हीं संशोधनों को मान्यता मिलेगी जो विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता शर्तों के अनुसार हों। ऑफलाइन माध्यम से किए गए किसी भी संशोधन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

गलत जानकारी देने वालों पर होगी कार्रवाई

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी अभ्यर्थी ने असत्य जानकारी देकर आवेदन किया है, और पात्रता नहीं रखने के बावजूद आवेदन को वापस नहीं लिया, तो वह भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा। ऐसे अभ्यर्थी को काउंसलिंग या दस्तावेज सत्यापन के दौरान अपात्र पाए जाने पर आगामी एक वर्ष तक आयोग की सभी परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा।

आवेदन विथड्रॉ करने की सुविधा

जो अभ्यर्थी परीक्षा नहीं देना चाहते, वे भी इस अवधि में ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन-पत्र वापस ले सकते हैं (Withdraw)। इसके लिए अभ्यर्थियों को SSO पोर्टल पर लॉगिन कर ‘My Recruitment’ सेक्शन में जाकर संबंधित परीक्षा के समक्ष दिए गए ‘Withdraw’ विकल्प पर क्लिक करना होगा।

परीक्षा में अनुपस्थिति पर One-Time रजिस्ट्रेशन होगा ब्लॉक

कार्मिक विभाग के अनुसार, एक वित्तीय वर्ष में दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) सुविधा अस्थाई रूप से ब्लॉक कर दी जाएगी। इस सुविधा को पुनः चालू कराने के लिए ₹750 और फिर ₹1500 तक का शुल्क जमा कराना होगा।

तकनीकी सहायता के लिए संपर्क करें

यदि ऑनलाइन संशोधन या विथड्रॉ प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी परेशानी आती है, तो अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 9352323625 और 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!