Edited By Anil Jangid, Updated: 03 Jan, 2026 07:57 PM

जयपुर। राजस्थान में मनरेगा कानून में हुए बदलाव को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने का प्लान बना रही है. खबर है कि 7 फरवरी से 15 फरवरी के बीच कांग्रेस विधानसभा और लोकभवन का घेराव करेगी. आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए 8 जनवरी से राज्य में बैठक होगी....
जयपुर। राजस्थान में मनरेगा कानून में हुए बदलाव को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने का प्लान बना रही है. खबर है कि 7 फरवरी से 15 फरवरी के बीच कांग्रेस विधानसभा और लोकभवन का घेराव करेगी. आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए 8 जनवरी से राज्य में बैठक होगी. इस बैठक में राज्य के बड़े नेता और प्रभारी मौजूद रहेंगे. इसके बाद सभी जिलों में 10 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
राजस्थान के हर जिले में 11 जनवरी को अंबेडकर या गांधी की मूर्ति के सामने कांग्रेस के कार्यकर्ता उपवास रख अपना विरोध दर्ज कराएंगे. 12 जनवरी से 29 जनवरी तक हर पंचायत में चौपाल लगाई जाएगी.
30 जनवरी को वार्ड और ब्लॉक लेवल पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन लड़के और नेता राहुल गांधी सभी ग्राम प्रधानों को इसके लिए पत्र भी लिखेंगे. 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.
पहले भी इसके लिए कांग्रेस अपना विरोध दर्ज कर चुकी है. हाल ही में मनरेगा कानून में हुए संशोधन पर कांग्रेस का आरोप है कि इससे मजदूरों का हक खत्म किया जा रहा है. पहले भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साध चुके हैं.