विधायक बैरवा ने बारां जिला अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्था पर जताई नाराजगी

Edited By Shruti Jha, Updated: 22 Jul, 2025 06:20 PM

bairwa displeasure over the dirt and disorder in baran district hospital

बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा ने मंगलवार को अचानक राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अस्पताल में कई खामियां पाईं। निरीक्षण के दौरान वार्डों, दवा वितरण केंद्रों, आउटडोर और एमसीएच विंग में कई जगहों पर गंदगी देखने को मिली,...

विधायक बैरवा ने बारां जिला अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्था पर जताई नाराजगी, प्लेसमेंट एजेंसी पर उठाए सवाल

बारां, 22 जुलाई। बारां-अटरू विधायक राधेश्याम बैरवा ने मंगलवार को अचानक राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अस्पताल में कई खामियां पाईं। निरीक्षण के दौरान वार्डों, दवा वितरण केंद्रों, आउटडोर और एमसीएच विंग में कई जगहों पर गंदगी देखने को मिली, जिस पर विधायक ने तुरंत सफाई के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अस्पताल को किसी भी संसाधन की आवश्यकता हो तो उसका प्रस्ताव बनाकर उन्हें सौंपा जाए।

विधायक बैरवा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजीव सक्सेना और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी (PMO) डॉ. नरेंद्र मेघवाल के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विशेष रूप से प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा बाहरी लोगों को कर्मचारियों की नियुक्ति देने और स्थानीय युवाओं की उपेक्षा करने पर चिंता जताई। बैरवा ने जोर देकर कहा कि जिला अस्पताल जनसामान्य के लिए है और यहां मरीजों को हर तरह की सुविधा मिलनी चाहिए।

विधायक ने बिना किसी ठोस कारण के मरीजों को रेफर करने की प्रवृत्ति पर भी सवाल उठाए और दवा काउंटरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस दौरान विधायक बैरवा के साथ भाजपा नेता राकेश जैन, जयेश गालव, प्रशांत विजयवर्गीय, मंडल अध्यक्ष ओपी पारेता सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!