Edited By Chandra Prakash, Updated: 19 Aug, 2025 07:59 PM

जयपुर विकास प्राधिकरण ने पट्टा और लीजडीड जारी करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। जिससे नागरिकों को अब इस कार्य के लिए जेडीए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, आवेदक घर बैठे ही अपनी समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
जयपुर, 19 अगस्त 2025। जयपुर विकास प्राधिकरण ने पट्टा और लीजडीड जारी करने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। जिससे नागरिकों को अब इस कार्य के लिए जेडीए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी, आवेदक घर बैठे ही अपनी समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि इस नई डिजिटल पहल के तहत, आवेदन से लेकर पट्टा जारी होने तक की पूरी प्रक्रिया अब पूरी तरह से पेपरलेस हो गई है।
इस नई व्यवस्था के प्रमुख बिंदु है
आधार-आधारित eKYC: अब आवेदक का नाम, पता और फोटो सीधे UIDAI सर्वर से आधार-आधारित eKYC (ओटीपी और फेशियल रिकॉग्निशन) के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा, जिससे दस्तावेज़ सत्यापन में लगने वाला समय समाप्त हो जाएगा।
डिजिटल हस्ताक्षर (e-sign): आवेदन के बाद हलफनामा (affidavit) और पट्टा, दोनों पर आवेदक और संबंधित उपायुक्त (DC) के डिजिटल हस्ताक्षर किए जा सकेंगे।
ऑनलाइन ई-स्टांपिंग: सभी प्रकार के स्टांप और स्टांप शुल्क का भुगतान अब ऑनलाइन ई-स्टांपिंग के माध्यम से किया जाएगा, जिससे भौतिक स्टांप पेपर की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।
लीज़होल्ड से फ्रीहोल्ड: लीज़होल्ड से फ्रीहोल्ड रूपांतरण के मामलों में भी अब भौतिक स्टांप पेपर और उपायुक्त के भौतिक हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी। यह पूरी प्रक्रिया भी अब ऑनलाइन और कागज़-रहित होगी।
यह कदम माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जेडीए की "पेपरलेस और पारदर्शी शासन" की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जिससे सरकारी सेवाएं नागरिकों के लिए और भी सुलभ और सुविधाजनक बन रही है।
इस पहल से न केवल प्रक्रिया में लगने वाला समय कम होगा, बल्कि पारदर्शिता बढ़ाने में भी सहायक होगी। जेडीए का लक्ष्य है कि आने वाले समय में सभी सेवाओं को पूरी तरह से डिजिटल और नागरिक-केंद्रित बनाया जाए।