IPL-2025: महज 13 साल की उम्र में आईपीएल खेलेगा ये खिलाड़ी! तेंदुलकर और युवराज सिंह का भी तोड़ चुका है रिकॉर्ड |

Edited By Rahul yadav, Updated: 07 Mar, 2025 03:50 PM

this player will play ipl at just 13 years of age

क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 22 मार्च से शुरू होने जा रही है, जिसमें दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम...

आईपीएल 2025: 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी सबकी नजर, बना सकते हैं नया रिकॉर्ड

क्रिकेट प्रेमियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग 22 मार्च से शुरू होने जा रही है, जिसमें दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा हो रही है, खासतौर पर 13 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर।

अगर वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैदान पर खेलने का मौका मिलता है, तो वे आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। 2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने इस होनहार बल्लेबाज को 1.1 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपने खेमे में शामिल किया था। बिहार के रहने वाले वैभव ने महज 12 वर्ष और 284 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। इतनी कम उम्र में रणजी में पदार्पण करने के बाद उन्होंने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया था।

अंडर-19 क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन

पिछले महीने चेन्नई में खेले गए अंडर-19 टेस्ट सीरीज के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। उन्होंने महज 58 गेंदों में शानदार शतक जड़कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। अंडर-19 स्तर पर यह दूसरा सबसे तेज शतक था, जो मोईन अली (56 गेंद) के बाद दर्ज हुआ। इस मैच में सूर्यवंशी ने कुल 62 गेंदों में 104 रन बनाए थे। 13 साल और 188 दिन की उम्र में यह शतक जड़ने के साथ ही वह युवा क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शंतो (14 साल और 241 दिन) के नाम था।

राजस्थान रॉयल्स की परंपरा और युवा प्रतिभा का संगम

राजस्थान रॉयल्स हमेशा से युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जानी जाती रही है। 2008 में जब टीम ने आईपीएल का पहला खिताब जीता था, तब उसमें युवा खिलाड़ियों की भरमार थी। रवींद्र जडेजा ने 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में 19 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। वहीं, संजू सैमसन ने 2013 में 18 साल की उम्र में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में आईपीएल की दुनिया में कदम रखा था। आज संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

वैभव सूर्यवंशी के लिए नया सफर

वैभव सूर्यवंशी के लिए यह सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने 2024 में मैदान पर कदम रखने के बाद से ही लगातार रिकॉर्ड तोड़े हैं। रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का गौरव हासिल किया। आईपीएल 2025 की नीलामी के बाद उन्होंने अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 44 की औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी युवा बल्लेबाज की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि वैभव की बल्लेबाजी में अलग तरह का आत्मविश्वास और निडरता है, जो उन्हें खास बनाता है। टीम प्रबंधन का भी मानना है कि यह युवा खिलाड़ी भविष्य में भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकता है।

आईपीएल 2025 में नया इतिहास रचने की तैयारी

अगर वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, तो वे आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मुकाबला 23 मार्च को होगा, जिसमें क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस युवा खिलाड़ी पर टिकी रहेंगी। क्या वैभव सूर्यवंशी अपने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर पाएंगे? यह देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!