Edited By Anil Jangid, Updated: 15 Jan, 2026 03:01 PM

जयपुर। जयपुर में आज से शुरु हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में देश-विदेश के ख्यातनाम लेखकों और सेलेब्स के आने का दौर चल रहा है. इसी कार्यक्रम में शिरकत करने आए पूर्व सांसद और जम्मू-कश्मीर रियासत परिवार से जुड़े डॉ. कर्ण सिंह ने पंजाब केसरी से खास बातचीत...
-विशाल सूर्यकांत शर्मा
जयपुर। जयपुर में आज से शुरु हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में देश-विदेश के ख्यातनाम लेखकों और सेलेब्स के आने का दौर चल रहा है. इसी कार्यक्रम में शिरकत करने आए पूर्व सांसद और जम्मू-कश्मीर रियासत परिवार से जुड़े डॉ. कर्ण सिंह ने पंजाब केसरी से खास बातचीत की.
पीएम मोदी पर सभी की नज़रें टिकी
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आए कर्ण सिंह भारतीय राजनीति के घटनाक्रमों पर टिप्पणी करने से बचे, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्थितियों पर जमकर अपनी बात रखी. करण सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कदमों पर चिंता जताई और कहा कि वेनेजुएला में राष्ट्रपति ट्रंप ने जो किया वो वाकई चिंता पैदा करता है. भारत को लेकर अमेरिकी सरकार और राष्ट्रपति के रूख़ पर करण सिंह ने कहा कि इस पर पीएम मोदी पर सभी की नज़रें टिकी हैं कि वो इस मामले को कैसे हैंडल करते हैं.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक साहित्यिक आयोजन
पूर्व सांसद डॉ.करण सिंह जयपुर लिचरेटर फेस्टिवल में अपनी किताब के सिलसिले में आए हैं. उनकी जीवनी पर आधारित किताब की जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में लॉन्चिंग की गई और किताब के कथानक को लेकर लोगों से संवाद किया. डॉ.करण सिंह ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान और चीन से ज्यादा अब फिक्र अमेरिका के रुख को लेकर हैं. इन दोनों पड़ौसी देशों को मोदी सरकार ने ठीक से डील किया है. अमेरिका ने दुनिया में एक नए दौर का आगाज किया है और ऐसे में भारत के हित और भारतीय कैसे इसके दुष्प्रभाव से बचेंगे. ये महत्वपूर्ण है.
जम्मू-कश्मीर का माहौल अब बदल रहा
94 वर्षीय डॉ.करण सिंह, जम्मू-कश्मीर रियासत के पूर्व महाराजा हरिसिंह के पुत्र हैं. धारा 370 के बाद राजनीतिक हालातों से जुड़े सवालों की बजाए वो साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत पर बात करने में ज्यादा उत्सुक दिखे. जम्मू-कश्मीर के बारे में डॉ.कर्ण सिंह ने कहा कि वहां का माहौल अब बदल रहा है हालांकि उनका अब ज्यादा वक्त दिल्ली में ही गुजरता है.