डूंगरपुर के एसबीपी कॉलेज का जर्जर भवन 3 दिन में होगा ध्वस्त, सरकार ने 1936 स्कूलों की मरम्मत के लिए जारी किया 169 करोड़ का बजट

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 30 Jul, 2025 01:13 PM

sbp college demolition rajasthan school renovation budget

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के ऐतिहासिक श्री भोगीलाल पंड्या (एसबीपी) कॉलेज का जर्जर भवन आखिरकार अब गिराया जाएगा। वर्षों से सरकारी कागजों में अटका यह मामला तब तेजी से आगे बढ़ा, जब स्थानीय अखबारों में कॉलेज की हालत पर रिपोर्ट प्रकाशित हुई।

डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर जिले के ऐतिहासिक श्री भोगीलाल पंड्या (एसबीपी) कॉलेज का जर्जर भवन आखिरकार अब गिराया जाएगा। वर्षों से सरकारी कागजों में अटका यह मामला तब तेजी से आगे बढ़ा, जब स्थानीय अखबारों में कॉलेज की हालत पर रिपोर्ट प्रकाशित हुई। इसके बाद कलेक्टर अंकित कुमार सिंह कॉलेज निरीक्षण के लिए पहुंचे और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मौके पर भवन को सील करने और 3 दिन के भीतर ध्वस्त करने के आदेश जारी किए हैं। नगर परिषद को कार्यवाही का जिम्मा सौंपा गया है। कॉलेज भवन की हालत इतनी खराब थी कि वहां से गुजरना भी खतरे से खाली नहीं था।

एसबीपी कॉलेज 1961 में स्थापित हुआ था और यहां लगभग 8 हजार छात्र नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं, जबकि 10 हजार अन्य छात्र परीक्षा देने पहुंचते हैं। कॉलेज प्रशासन के अनुसार भवन के पुनर्निर्माण के लिए 60 करोड़ रुपये की जरूरत है, लेकिन कटौती कर 22 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. गणेश लाल निनामा ने बताया कि कलेक्टर को स्थिति से अवगत करा दिया गया है और प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि जल्द आगे की कार्रवाई होगी।

राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए जारी किया बजट

झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे के बाद राज्य सरकार सक्रिय हुई है। मंगलवार को शिक्षा विभाग ने पूरे राजस्थान में 1936 सरकारी स्कूलों की मरम्मत के लिए 169.52 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। यह राशि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के माध्यम से स्वीकृत की गई है।

परिषद की आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने जानकारी दी कि पहले चरण में मरम्मत के लिए 7600 स्कूलों को चिह्नित किया गया था। अब इनमें से 1936 स्कूलों के लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया है। कई स्कूलों के संस्था प्रधानों ने इसे बड़ी राहत बताया है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!