Edited By Sourabh Dubey, Updated: 23 Dec, 2025 12:49 PM

राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा लिखित पुस्तक “सनातन संस्कृति की अटल दृष्टि” का लोकार्पण आज मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में किया जाएगा। इस गरिमामय समारोह में भारत के सी. वी. राधाकृष्णन पुस्तक का विधिवत विमोचन करेंगे।
नई दिल्ली। राजस्थान विधान सभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा लिखित पुस्तक “सनातन संस्कृति की अटल दृष्टि” का लोकार्पण आज मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में किया जाएगा। इस गरिमामय समारोह में भारत के सी. वी. राधाकृष्णन पुस्तक का विधिवत विमोचन करेंगे।
यह कार्यक्रम नई दिल्ली के चर्च रोड स्थित उपराष्ट्रपति एनक्लेव में अपराह्न 3 बजे आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी होंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अम्बेकर मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखेंगे, जबकि मिलिंद मराठे, अध्यक्ष—राष्ट्रीय पुस्तक न्यास—विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
पुस्तक का प्रकाशन प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्था प्रभात प्रकाशन द्वारा किया गया है। यह कृति भारतीय सनातन परंपरा, सांस्कृतिक मूल्यों और सभ्यतागत दृष्टिकोण को समकालीन संदर्भों में प्रस्तुत करती है। पुस्तक के माध्यम से लेखक ने भारतीय संस्कृति की निरंतरता, उसकी वैचारिक दृढ़ता और आधुनिक समाज में उसकी प्रासंगिकता को रेखांकित किया है।