Edited By Ishika Jain, Updated: 15 Nov, 2024 03:27 PM
राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे है। नरेश मीणा ने वोटिंग के दिन क्षेत्रीय एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद प्रदेश भर में बवाल हुआ।...
राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे है। नरेश मीणा ने वोटिंग के दिन क्षेत्रीय एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद प्रदेश भर में बवाल हुआ। वहीं नरेश मीणा के इस थप्पड़ कांड के बाद प्रदेश के उतरे आरएएस अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की और इसके साथ हड़ताल भी शुरू कर दी थी। मगर अब आरएएस अधिकारियों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है। RAS एसोसिएशन की बैठक में पिछले दिनों से चल रही पेन डाउन हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया गया है।
ये है तीन प्रमुख मांगें
दरअसल आरएएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद अधिकारीयों द्वारा हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया। बता दें कि आरएएस एसोसिएशन की ओर से तीन प्रमुख मांगे रखी गई हैं। आरएएस एसोसिएशन की मांग है कि अभियुक्त नरेश मीणा को कड़ी से कड़ी सजा हो। दूसरी मांग फील्ड में कार्यरत अधिकारीयों को गनमेन उपलब्ध करवाने की कि गई हैं। वहीं तीसरी मांग के तहत ऑफिशियल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की बात रखी हैं। सीएम शर्मा ने इन सभी मांगों पर जल्द उचित फैसला लेने का आश्वासन दिया है।
अधिकारीयों ने सरकार को दिया 30 दिन का अल्टीमेटम
वहीं, अधिकारियों ने भजनलाल सरकार को चेतावनी भी दी है। अधिकारीयों ने 30 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि ये मांगे पूरी नहीं तो फिर सख्त कदम उठाए जाएंगे। अधिकारीयों का कहना है कि एक महीने बाद फिर से बैठक होगी और यदि तब तक मांगे नहीं मानी गई तो फिर से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। आरएएस अधिकारीयों ने इस दौरान कहा कि नरेश मीणा की इस हरकत से प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित हैं। बीते 14 नवंबर को कोटा में सीएम से मुलाकात कर अधिकारियों ने कहा था कि ऐसी घटनाओं से सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों का मनोबल गिरता है।
नरेश मीणा थप्पड़ कांड के विरोध में उतरे और भी विभागों के कर्मचारी
गौरतलब है कि देवली-उनियारा में मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने से गुस्साए 927 आरएएस अधिकारीयों ने पेन डाउन हड़ताल कर दी तह। इनके साथ ही 10 हजार पटवारी, 13 हजार रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15 हजार ग्राम सेवक संघ सहित करीब 40 हजार कर्मचारियों ने भी अपना कामकाज बंद कर दिया था। हालांकि जब नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी।