रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बड़ी लापरवाही: अंधेरे में डेढ़ घंटे तक फंसे 20 टूरिस्ट

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 18 Aug, 2025 04:47 PM

ranthambore tourists stuck core zone 2025

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में शनिवार 16 अगस्त की शाम को गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। कोर एरिया में सफारी पर निकले 20 टूरिस्ट की जान आफत में पड़ गई, जब उनकी कैंटर गाड़ी अचानक खराब हो गई।

सवाई माधोपुर। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में शनिवार 16 अगस्त की शाम को गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। कोर एरिया में सफारी पर निकले 20 टूरिस्ट की जान आफत में पड़ गई, जब उनकी कैंटर गाड़ी अचानक खराब हो गई।

गाइड छोड़कर चला गया, अंधेरे में दहशत

जानकारी के मुताबिक, जोन नंबर-6 में सफारी के दौरान गाड़ी खराब हो गई। इसके बाद टूरिस्ट के साथ मौजूद गाइड मदद लाने का कहकर वहां से चला गया। करीब शाम 6 बजे से रात 7.30 बजे तक पर्यटक कोर एरिया में अंधेरे में फंसे रहे।

इस दौरान वहां मौजूद बच्चे डर के कारण रोने लगे और महिलाओं व अन्य पर्यटकों में भी घबराहट फैल गई। घटना से जुड़े वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें बच्चों के रोने और पर्यटकों की चीख-पुकार साफ सुनी जा सकती है।

वन विभाग की कड़ी कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद वन विभाग ने तुरंत एक्शन लिया और 3 कैंटर ड्राइवरों और गाइड की एंट्री रिजर्व में बैन कर दी। विभाग ने इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए नई गाइडलाइन को और सख्ती से लागू किया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!