सादुलपुर कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा |

Edited By Afjal Khan, Updated: 21 Nov, 2023 08:57 PM

rajya sabha mp deependra singh hooda arrived to support krishna poonia

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व लोकसभा एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को चूरू के सादुलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। हुड्डा ने सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के समर्थन में चुनाव...

सादुलपुर, 21 नवम्बर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व लोकसभा एवं वर्तमान में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को चूरू के सादुलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया।  हुड्डा ने सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया के समर्थन में चुनाव प्रचार कर पूनिया के समर्थन में वोट मांगे। सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र के  गांव रामपुरा में आयोजित हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनसभा को संबोधित करते हुए हुड्डा पूनिया को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आवाह्न लोगों से किया। अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी 25 वर्षों के चुनावी इतिहास को बदलने जा रही है। इस बार यहाँ राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेगा। राजस्थान समेत सभी 5 राज्यों में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की आप सादुलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया को विजयी बनाईये। आपकी सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका फिर बनेगी। हुड्डा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि झूठे वायदों पर सरकार में आई भाजपा धर्म, जाती की राजनीति करती है, आज देश में आजादी के बाद सबसे ज्यादा महंगाई है। खेल व खिलाड़ियों के हितों से लेकर किसानों पर लगातार कुठाराघात किये गए हैं। निश्चित तौर पर जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का तख्ता केंद्र में भी पलटेगी। वहीं सभा को संबोधित करते हुए सादुलपुर से वर्तमान विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया ने कहा कि जनसभा में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने बता दिया कि सादुलपुर विकास कार्यों को वोट करेगा। रामपुरा गांव में आयोजित जनसभा को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी किया संबोधित।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!