3 दिन में 40 हजार टूरिस्ट पहुंचे माउंट आबू, 8 हजार वाहनों के आने से पालिका को हुई 7 लाख 60 हजार की आय, मौसम ने बढ़ाई माउंट आबू की खूबसूरती

Edited By Chandra Prakash, Updated: 30 Jun, 2025 11:23 AM

40 thousand tourists reached mount abu in 3 days

राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है। माउंट आबू में पिछले तीन दिनों के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। शुक्रवार से रविवार तक लगभग 40 हजार पर्यटक हिल स्टेशन पहुंचे। इस दौरान कुल 8059 वाहनों की आवाजाही से नगर...

माउंट आबू में तीन दिन में पहुंचे 40 हजार पर्यटक
शुक्रवार से रविवार तक हिल स्टेशन पर भारी भीड़
8059 वाहनों की आवाजाही से पालिका को हुई आय
नगर पालिका को 7 लाख 60 हजार रुपए की हुई आय
इस सीजन की अब तक 13 इंच बारिश हुई दर्ज
वादियों में कोहरा और हरियाली का नजारा
सैलानी रिमझिम बारिश और ठंडक का उठा रहे लुत्फ

 

सिरोही, 30 जून 2025 । राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है। माउंट आबू में पिछले तीन दिनों के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। शुक्रवार से रविवार तक लगभग 40 हजार पर्यटक हिल स्टेशन पहुंचे। इस दौरान कुल 8059 वाहनों की आवाजाही से नगर पालिका को 7 लाख 60 हजार 150 रुपए की आय प्राप्त हुई।

टोल नाके से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 2920 वाहनों से 2.64 लाख रुपए की आय हुई। शनिवार को यह संख्या बढ़कर 3664 वाहन हो गई, जिससे 3.57 लाख रुपए प्राप्त हुए। रविवार दोपहर 4 बजे तक 1475 वाहनों से 1.38 लाख रुपए की आय दर्ज की गई।

मौसम की बात करें तो शहर में लगातार अच्छी बारिश हो रही है। अब तक 13 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। रविवार सुबह 8 बजे तक 37 मिलीमीटर बारिश हुई। तापमान की बात करें तो शनिवार को न्यूनतम 17 और अधिकतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को यह क्रमशः 17 और 23 डिग्री सेल्सियस रहा।

बारिश के कारण पूरे शहर में ठंडक का माहौल है। वादियों में रुक-रुक कर कोहरा छा जाता है। सुबह से दोपहर तक पहाड़ियां और वादियां धुंध से ढकी रहती हैं। चारों ओर हरियाली का नजारा देखने को मिल रहा है। दिनभर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहता है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!