कांग्रेसियों को रबड़ी खिला रहे हैं, भाजपाई चाय को भी तरस रहे – आर.एस. नांदू

Edited By Raunak Pareek, Updated: 27 Jun, 2025 06:42 PM

rs nandu made serious allegations against the sports department and council

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और खेल परिषद के बीच टकराव फिर से सुर्खियों में है। कॉल्विन शील्ड टूर्नामेंट के बाद पांच जिला क्रिकेट संघों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खेल विभाग और परिषद पर भेदभाव के आरोप लगाए। कहा गया कि RCA को जानबूझकर SMS स्टेडियम से बाहर...

राजस्थान में क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं रहा, बल्कि सियासत और टकराव का मैदान बन गया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) और खेल विभाग व खेल परिषद के बीच चल रही खींचतान एक बार फिर सार्वजनिक हो गई है। कॉल्विन शील्ड टूर्नामेंट के समापन के बाद RCA से जुड़े पांच जिला क्रिकेट संघों – जैसलमेर, जालौर, भरतपुर, नागौर और डूंगरपुर – ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खेल परिषद और विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह नांदू और RCA एडहॉक कमेटी के सदस्य विमल शर्मा ने कहा कि खेल परिषद जानबूझकर RCA को मैदान से बाहर कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि SMS स्टेडियम होते हुए भी RCA को निजी मैदानों में टूर्नामेंट करवाने पर मजबूर किया जा रहा है, क्योंकि परिषद प्रति दिन एक लाख रुपये का शुल्क मांग रही है। जबकि निजी मैदान 8-10 हजार रुपये प्रतिदिन में उपलब्ध हैं।

"रबड़ी कांग्रेसियों को, चाय भाजपाइयों को नहीं": नांदू

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नांदू ने तीखा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि खेल विभाग कांग्रेस समर्थित संघों को प्रश्रय दे रहा है, जबकि भाजपा समर्थित जिला संघों को टारगेट किया जा रहा है। उनका कहना था कि “कांग्रेसियों को रबड़ी खिला रहे हैं, भाजपाई चाय को भी तरस रहे हैं।” उन्होंने कहा कि लगातार नोटिस, निरीक्षण में भेदभाव और टूर्नामेंट में बाधाएं – यह सब RCA को कमजोर करने की रणनीति है।

CM दरबार में सुनाई जाएगी 'क्रिकेट की वेदना'

नांदू और अन्य जिला संघ प्रतिनिधियों ने बताया कि वे अब मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं ताकि उन्हें बताया जा सके कि राज्य में क्रिकेट किस तरह राजनीतिक टकराव और प्रशासनिक भेदभाव का शिकार हो गया है। उनका आरोप है कि RCA SMS स्टेडियम का रखरखाव करती है, कर्मचारी RCA के हैं, फिर भी RCA को घरेलू टूर्नामेंट्स के लिए स्टेडियम नहीं मिल रहा।

MOU का प्रस्ताव ठुकराया, परिषद मौन

विमल शर्मा ने जानकारी दी कि RCA ने खेल परिषद को 5 लाख रुपये मासिक शुल्क के आधार पर MoU प्रस्तावित किया, लेकिन परिषद की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट कैंप और कॉल्विन शील्ड के फाइनल मुकाबले SMS स्टेडियम में कराना चाहते थे, परंतु अनुमति और शुल्क की आड़ में बाधा डाली गई।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!