Edited By Afjal Khan, Updated: 23 Oct, 2023 04:04 PM
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम समय बचा हैं। ऐसे में राजनीतिक दल तो खासा सक्रिय हैं ही, मगर इस बार सभी समाजों की तरफ से भी लगातार शक्ति प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विभिन्न समाज अपनी-अपनी पंचायतों का आयोजन कर रहे हैं और अपने समाज के लोगों को बड़ी...
जालोर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम समय बचा हैं। ऐसे में राजनीतिक दल तो खासा सक्रिय हैं ही, मगर इस बार सभी समाजों की तरफ से भी लगातार शक्ति प्रदर्शन किए जा रहे हैं। विभिन्न समाज अपनी-अपनी पंचायतों का आयोजन कर रहे हैं और अपने समाज के लोगों को बड़ी तादाद में एक सतह एक मंच पर ला रहे हैं। इन आयोजनों के माध्यम से समाज के लोग कई तरह की मांगें भी राजनीतिक दलों के सामने रख रहे हैं और राजनीति में भागीदारी की मांग भी कर रहे हैं।
इसी कड़ी में जालोर में भी राजपुत समाज ने दोनों ही पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी से जिले की पांच सीटों में से एक सीट आहोर से कुछ समय पहले टिकट की मांग की थी। बीजेपी ने राजपुरोहित समाज से आने वाले अपने विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को यहां रिपीट किया है। ऐसे में अब राजपुत समाज की मांग है कि कांग्रेस पार्टी आहोर से उनके समाज के उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारें। आहोर से राजपुत समाज के पहले भी कई विधायक चुनाव जीत चुके है। कांग्रेस की ओर से इस सीट पर अभी तक कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया हैं, ऐसे में राजपुत समाज को आशा है कि इस बार कांग्रेस पार्टी राजपुत समाज को टिकट देने पर विचार कर सकती हैं।