मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का बड़ा कदम, 18 जुलाई से जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मेलन

Edited By Raunak Pareek, Updated: 12 Jul, 2025 04:18 PM

rajasthan human trafficking conference jaipur 2025

राजस्थान पुलिस द्वारा मानव तस्करी के खिलाफ दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन 18-19 जुलाई को जयपुर में होगा। गृह मंत्रालय के निर्देशों पर यह मंथन रणनीतिक बदलाव की दिशा में अहम कदम है।

मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ लड़ाई में राजस्थान पुलिस एक महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों के क्रम में राजस्थान पुलिस मुख्यालय की सिविल राइट्स एवं एएचटी शाखा 18 जुलाई, 2025 से जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। यह सम्मेलन 19 जुलाई तक चलेगा।

महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स मालिनी अग्रवाल ने बताया कि यह अहम कदम गृह मंत्रालय, महिला सुरक्षा डिवीजन, भारत सरकार के उप सचिव (PR&ATC) द्वारा जारी पत्र दिनांक 11 मार्च, 2024 और 16 जून, 2025 के अनुपालन में उठाया गया है। इन पत्रों में मानव तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और रणनीतियों को लेकर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया था, जिस पर गहन मंथन आवश्यक था।

इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श करना है। इसमें तस्करी के बदलते स्वरूप, पीड़ितों की पहचान और बचाव, उनके पुनर्वास के तरीके, और अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर खास जोर दिया जाएगा।

यह सम्मेलन राज्य भर के पुलिस अधिकारियों और संबंधित हितधारकों के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा। यहां वे अपने अनुभव साझा कर सकेंगे, चुनौतियों पर चर्चा कर सकेंगे, और मानव तस्करी को रोकने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी समाधानों पर मंथन कर पाएंगे। ऐसी उम्मीद है कि इस सम्मेलन से मानव तस्करी के खिलाफ लड़ाई में नई रणनीतियाँ और ठोस कदम सामने आएंगे। सम्मेलन का आयोजन महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स एवं एएचटी मालिनी अग्रवाल के नेतृत्व में हो रहा है। उनकी टीम इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी तरह से जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!