Edited By Sourabh Dubey, Updated: 18 Jul, 2025 08:06 PM

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में बड़ी राहत और प्रोत्साहन देते हुए 26,000 से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती के विज्ञापन एक ही दिन में जारी किए हैं।
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में बड़ी राहत और प्रोत्साहन देते हुए 26,000 से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती के विज्ञापन एक ही दिन में जारी किए हैं। गुरुवार को हुई इस बंपर घोषणा ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद की किरण जगाई है।
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी, समयबद्ध और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध है, और यह फैसला उसी दिशा में एक मजबूत कदम है।
इन विभागों में होंगी बड़ी भर्तियां:
भर्ती के साथ नियुक्तियां भी जारी:
इसी दिन जयपुर के दादिया में आयोजित ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव’ में 8,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहे।
राज्य सरकार ने अब तक 75,000 से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं और वर्ष 2025 में 81,000 पदों पर भर्ती का कैलेंडर पहले ही घोषित कर दिया गया है।
साथ ही, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को और सशक्त करते हुए उसमें सदस्यों की संख्या 7 से बढ़ाकर 10 कर दी गई है, जिससे प्रक्रियाओं में गति और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सकेगी।