Edited By PTI News Agency, Updated: 23 May, 2023 05:20 PM

जयपुर, 23 मई (भाषा) जयपुर की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को पांच साल के एक बच्चे के साथ दुराचार के मामले में आरोपी को दोषी ठहराते हुए 20 साल के सश्रम कारावास और 25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
जयपुर, 23 मई (भाषा) जयपुर की एक स्थानीय अदालत ने मंगलवार को पांच साल के एक बच्चे के साथ दुराचार के मामले में आरोपी को दोषी ठहराते हुए 20 साल के सश्रम कारावास और 25 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
विशेष लोक अभियोजक राकेश महर्षि ने मंगलवार को बताया कि विशेष न्यायाधीश तारा अग्रवाल की ‘पोक्सो’ अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए यौन उत्पीड़न के आरोपी कार्तिक बर्मन (30) को दोषी ठहराया और 20 साल की सजा सुनाई।
उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़का अपनी मां के साथ किराये के मकान में रहता था जहां आरोपी अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता था।
इस मामले में पिछले साल जुलाई में जयपुर के शिप्रा पथ थाने में इस संबंध में आरोपी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।