राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 की तैयारियां पूरी, जोधपुर में होगा भव्य आयोजन

Edited By Chandra Prakash, Updated: 12 Aug, 2025 04:57 PM

preparations for state level independence day celebrations 2025 complete

मुख्यमंत्री 14 अगस्त को जोधपुर पहुंचेंगे, जहां वे एट होम कार्यक्रम में शामिल होंगे और अशोक उद्यान में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। अगले दिन वे सबसे पहले सर्किट हाउस में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और शहीद स्मारक पर वीर...

जोधपुर, 12 अगस्त 2025। इस वर्ष राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की मेजबानी सूर्यनगरी जोधपुर करने जा रहा है। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में समारोह की तैयारियों की पूरी जानकारी साझा करते हुए बताया कि 15 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री 14 अगस्त को जोधपुर पहुंचेंगे, जहां वे एट होम कार्यक्रम में शामिल होंगे और अशोक उद्यान में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। अगले दिन वे सबसे पहले सर्किट हाउस में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में झंडारोहण करेंगे।

विशेष आकर्षण: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ड्रोन शो
इस वर्ष समारोह का विशेष आकर्षण रहेगा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत होने वाला भव्य ड्रोन प्रदर्शन, जो पूरे भारत में पहली बार इस स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा वायु सैनिकों द्वारा पुष्प वर्षा, सेना के हथियारों की प्रदर्शनी और बीएसएफ का केमल टैटू शो भी दर्शकों को रोमांचित करेगा।

सुरक्षा और व्यवस्थाएं
जिला कलेक्टर ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस, मेहरानगढ़ और अशोक उद्यान तक पुलिस और सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में लगभग 20,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। पार्किंग के लिए रावण का चबूतरा मैदान और आसपास के क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था की गई है।

सांस्कृतिक और खेल कार्यक्रम
14 अगस्त की शाम अशोक उद्यान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें मुख्यमंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथि भाग लेंगे। इस अवसर पर 700 स्कूली बच्चों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन भी किया जाएगा, जो आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा।

जिला कलेक्टर ने जोधपुरवासियों से अपील की है कि वे इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में शामिल होकर देशभक्ति के इस पर्व को यादगार बनाएं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!