प्रदेश के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा

Edited By Praveen Jha, Updated: 25 Jan, 2023 04:18 PM

police officers and police medal to 16 police officers

प्रदेश के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा

केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने इन सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदको के लिए बधाई दी है।

राष्ट्रपति का पुलिस पदक से चयनित

राष्ट्रपति का पुलिस पदक से चयनित राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिये पुलिस निरीक्षक जयपुर भीमसेन शर्मा एवं हैड कांस्टेबल सीआईडी सीबी बृजेश कुमार निगम को चुना गया है।16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता, कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीआईडी बीआई में पुलिस निरीक्षक राशिद अली, प्रथम बटालियन आरएसी में कंपनी कमांडर सरवन कुमार, एसडीआरएफ में कंपनी कमांडर हरि सिंह, चतुर्थ बटालियन आरएसी में प्लाटून कमांडर शिव लाल गुर्जर, सीआईडी सीबी में उप निरीक्षक कादिर खान, पुलिस दूरसंचार में उप निरीक्षक कालूराम मीणा, कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सीआईडी सीबी में सहायक उपनिरीक्षक रामफूल मीणा शामिल है।

इसी प्रकार हैड कांस्टेबल जयपुर सज़ाद अहमद, आठवीं बटालियन आरएसी आईआर गाजीपुर दिल्ली में हैड कांस्टेबल नरपत सिंह, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर में हैड कांस्टेबल प्रहलाद कुमार, सीआईडी सीबी जयपुर में हैड कांस्टेबल जय सिंह मीणा एवं शेर सिंह, राजस्थान लिस अकादमी में कॉन्स्टेबल बैंड रोहिताश कुमार, सीआईडी सीबी डिस्कॉम जयपुर में कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह शेखावत एवं जयपुर में कॉन्स्टेबल जयप्रकाश धीनवा को पुलिस पदक के लिये चयन किया गया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!