‘एकम 2025’ में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने ऑनलाइन विद्यार्थियों के लिए की दो नई पहल की घोषणा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Apr, 2025 01:58 PM

manipal university announced online for students in  ekam 2025

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ) में शनिवार को ‘एकम 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। यह विशेष वार्षिक कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए रखा जाता है जो विश्वविद्यालय के विभिन्न ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहे हैं। एमबीए, एमसीए, बीसीए, बीबीए,...

जयपुर, 26 अप्रैल 2025: मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ) में शनिवार को ‘एकम 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। यह विशेष वार्षिक कार्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए रखा जाता है जो विश्वविद्यालय के विभिन्न ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहे हैं। एमबीए, एमसीए, बीसीए, बीबीए, बीकॉम, एमकॉम, एमए-जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और एमए इकोनॉमिक्स जैसे कोर्स के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी इस अवसर पर कैंपस में एकत्र हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. करुणाकर ए. कोटेगर ने स्वागत भाषण में मणिपाल परिवार की प्रेरणादायक विरासत और संस्थापक डॉ. टी.एम.ए. पाई की यादगार कहानियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया।

PunjabKesari

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नीति निपुण शर्मा ने ऑनलाइन विद्यार्थियों के लिए ‘कैम्पस इमर्सन प्रोग्राम’ और ‘रिसर्च मेंटरशिप’ नामक दो नई पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को न सिर्फ कैंपस का अनुभव देगी, बल्कि उन्हें शोध में भी दक्ष बनाएगी। रिसर्च मेंटरशिप के ज़रिए ऑनलाइन विद्यार्थी शोध क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे और अपने ज्ञान को व्यावहारिक दुनिया में लागू कर सकेंगे।

सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक डॉ. मल्लिकार्जुन गडपा ने विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “‘एकम’ ऑनलाइन विद्यार्थियों के अकादमिक सफर में एक अहम पड़ाव है। यह सिर्फ एक दिन का दौरा नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ वे अपने शिक्षक और सहपाठियों से रूबरू हो सकते हैं और नए अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।”

PunjabKesari

यूनैक्स्ट लर्निंग के संस्थापक और सीईओ अमरीश सिन्हा ने भी विद्यार्थियों का स्वागत किया और कहा कि “हमारे ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स में विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे आयोजनों से ऑनलाइन शिक्षा के दौरान भी विद्यार्थी अपने शिक्षकों और साथियों से व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं, यह खुशी की बात है।”

PunjabKesari

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस एक दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, संवाद सत्र और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संगीत, नृत्य, थिएटर और कविता पाठ जैसी प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत कर दिया। साथ ही विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों से सीधे संवाद करने और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर भी मिला। ‘एकम’ हर साल मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के ऑनलाइन विद्यार्थियों के लिए एक ऐसा मंच बन चुका है, जो उनके समग्र विकास में अहम भूमिका निभा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!