Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Aug, 2024 04:01 PM
ब्राह्मण समाज ने विधानसभा उपचुनाव से पहले 1 सितंबर को दौसा में ब्राह्मण महाकुंभ के आयोजन का ऐलान किया है । जिसके पीछे उद्देश्य बताया जा रहा है कि समाज में फैली बुराइयों को मिटाने के लिए समस्त ब्राह्मण समाज एकजुट होगा। इसको लेकर ब्राह्मण नेताओं ने...
दौसा, एचएन पांडे, 1 अगस्त 2024 । ब्राह्मण समाज ने विधानसभा उपचुनाव से पहले 1 सितंबर को दौसा में ब्राह्मण महाकुंभ के आयोजन का ऐलान किया है । जिसके पीछे उद्देश्य बताया जा रहा है कि समाज में फैली बुराइयों को मिटाने के लिए समस्त ब्राह्मण समाज एकजुट होगा। इसको लेकर ब्राह्मण नेताओं ने बताया कि नकारात्मक प्रभाव को खत्म करने के लिए समाज में सदैव सजकता की आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखकर ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, ताकि समाज में बढ़ने वाली कुरीतियां अपना विराट रूप धारण करें, उससे पहले ही उन्हें रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि समाज में आने वाली कुरीतियों को एक व्यक्ति द्वारा नहीं रोका जा सकता है, इसके लिए सामाजिक स्तर पर सतत् प्रयास करने की जरूरत होती है। सामूहिक निर्णय, सामूहिक सुझाव, सामूहिक प्रयासों के द्वारा ही कुरीतियों पर विजय पाया जा सकता है।
बालिका भ्रूण हत्या, नशीले मादक व द्रव्य पदार्थों का बढ़ता दुष्प्रभाव, विधवा महिला का सामाजिक सम्मान, बाल विवाह पर रोक, बालिका शिक्षा पर बल, दहेज लेना देना सामाजिक अभिशाप, मृत्यु भोज व पगड़ी पर अपव्यय, आपराधिक प्रवृत्तियों से सावधान करना, साइबर क्राइम के प्रति सजक व सावधान, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सहित कई ऐसी कुरीतियां, बुराइयां है, जो किसी भी समय में धीरे-धीरे बढ़ती जाती है। जिनका समय-समय पर निस्तारण, समाधान होना अत्यंत आवश्यक होता है। इसी को ध्यान में रखकर ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ब्राह्मण समाज शामिल होगा। सभी के सुझाव लिए जाएंगे। यह तय किया जाएगा कि इन बुराइयों से किस स्तर पर कैसे निपटा जाए ?, बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार किस तरह दिया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके।
इसी तरह समाज के उत्थान के विषय और स्थिति पर चर्चा कर निर्णय लेकर सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के प्रयास के लिए ब्राह्मण समाज के इस महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। लेकिन जल्द ही दौसा विधानसभा के लिए उपचुनाव होने वाले है, उससे पहले ब्राह्मण महाकुंभ को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है ।