Edited By Sourabh Dubey, Updated: 23 Jul, 2025 07:37 PM

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर विधानसभा परिसर में कारगिल युद्ध के शहीदों को समर्पित एक "कारगिल शौर्य वाटिका" की स्थापना की जा रही है। इस वाटिका में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर 1100 पौधे लगाए जाएंगे।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पहल पर विधानसभा परिसर में कारगिल युद्ध के शहीदों को समर्पित एक "कारगिल शौर्य वाटिका" की स्थापना की जा रही है। इस वाटिका में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर 1100 पौधे लगाए जाएंगे।
श्री देवनानी 26 जुलाई को हरियाली अमावस्या के दिन सिंदूर का पौधा लगाकर समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर 21 वीरांगनाएं भी पौधारोपण में भाग लेंगी। इन वीरांगनाओं का चयन कारगिल युद्ध (ऑपरेशन विजय, 1999) में बलिदान देने वाले शहीदों के परिवारों से किया गया है। कार्यक्रम में उन्हें शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि यह वाटिका भारतीय सेना के बलिदान को नमन करने के साथ-साथ युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रथम की भावना जागृत करने का एक सशक्त माध्यम होगी। शौर्य वाटिका में सिंदूर, एरिका पाम, सॉन्ग ऑफ इंडिया, क्रोटोन और किसना फाइकस जैसी पाँच औषधीय एवं सांस्कृतिक महत्व की प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे, जो न केवल पर्यावरण को समृद्ध करेंगे बल्कि भारतीय परंपरा की सकारात्मक ऊर्जा को भी प्रसारित करेंगे।
इस समारोह में सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर, सहित अनेक विधायकगण भाग लेंगे। शौर्य वाटिका राजस्थान विधानसभा का एक प्रेरणास्पद प्रतीक बनेगी जो शहीदों की स्मृति को चिरस्थायी बनाएगी।