करणी विहार थाना पुलिस ने आरएसएस के नाम से बड़ा फर्जीवाड़ा करने वाले का किया खुलासा !

Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Nov, 2024 04:00 PM

karani vihar police station made the disclosure

करणी विहार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए RSS के फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के मुताबिक आरोपी कुशल चौधरी अपने आप को RSS का राष्ट्रीय विचारक बताता है ।

यपुर, 1 नवंबर 2024 । करणी विहार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए RSS के फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के मुताबिक आरोपी कुशल चौधरी अपने आप को  RSS का राष्ट्रीय विचारक बताता है ।

PunjabKesari

पुलिस ने आरोपी कुशल चौधरी को किया गिरफ्तार 
जिसको लेकर RSS के निंबार्क नगर के नगर कार्यवाहक विजय सिंह ने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई । जिसके बाद पुलिस ने IT एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी कुशल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आऱोपी के कब्जे से एक लैपटॉप और एंड्रॉयड फोन भी बरामद किया । DCP वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में पुलिस की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया । 

असम और राजस्थान सीएम को लिखा पत्र
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कुशल चौधरी ने RSS के फर्जी दस्तावेज बनाकर असम के मुख्यमंत्री को पत्र भेजा, खुद को असम निशक्तजन आयोग गुवाहाटी में आयुक्त मनोनीत करने के लिए आरोपी से असम सीएम को पत्र लिखा । इतना ही नहीं आरोपी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल को भी RPSC का अध्यक्ष मनोनीत करने को लेकर पत्र लिख दिया । हद तो तब हो गई जब आरोपी ने इस पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री को भी भिजवा दी । 

और ये भी पढ़े

    RSS में किसी भी पद पर नहीं था कार्यरत और न ही संघ से जुड़ा हुआ था आरोपी 
    जब पुलिस ने आरोपी की छानबीन की तो बड़ा खुलासा हुआ, जिसमें आरोपी RSS में किसी भी पद पर कार्यरत नहीं होना और संघ से जुड़ा हुआ नहीं होना पाया गया । फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है । 

    PunjabKesari

    डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि आरोपी कुशल चौधरी ने सोशल मीडिया और फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर खुद को आरएसएस से जुड़ा राष्ट्रीय विचारक बताया। उसने आरएसएस के नाम से कूटरचित पत्र मुख्यमंत्री राजस्थान और असम सरकार को भेजकर पद दिलवाने की कोशिश की थी। 

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!