Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Jul, 2024 08:16 PM
ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने 195 मोबाइल बरामद किए, बाजार में बरामद मोबाइल की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है । ऐसे में अब पुलिस अब इन मोबाइलों को अपने असली मालिकों को लौटाएगी ।
जोधपुर, जितेंद्र डूडी, 29 जुलाई 2024 । बात करते है एंटीवायरस की...वैसे तो एंटीवायरस कंप्यूटर में काम में लिया जाता है और कंप्यूटर में आए वायरसों को यह एंटीवायरस हटा देता है, लेकिन जोधपुर पुलिस के ऑपरेशन 'एंटीवायरस' ने कई लोगों के चेहरे पर खुशियां ला दी है । क्या है जोधपुर पुलिस का यह एंटीवायरस अभियान और किस तरीके से लोगों के चेहरे पर खुशियां लौटी ?
बता दें कि ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने 195 मोबाइल बरामद किए, बाजार में बरामद मोबाइल की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है । ऐसे में अब पुलिस अब इन मोबाइलों को अपने असली मालिकों को लौटाएगी ।
दरअसल जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट इलाके में लगातार हो रही मोबाइल चोरी और गुम होने की शिकायतों के बाद पुलिस ने इस एंटीवायरस अभियान की शुरुआत की । ऐसे में पुलिस की साइबर टीम थानों में तैनात साइबर के एक्सपर्ट जवानों के साथ मिलकर इस पूरे अभियान को सफल बनाया है । बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की वेस्ट टीमों ने लगातार कार्रवाइयों के बाद 195 मोबाइल बरामद किए हैं । पुलिस की टीमों को 6 महीनो में चोरी और गुमशुदगी दर्ज हुए इन मोबाइलों को बरामद करने में सफलता मिली है । पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 60 लाख रुपए की बताई जा रही है ।
जोधपुर डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के जवानों ने दिन रात मेहनत कर इन मोबाइलों को बरामद किया है । अब पुलिस इन मोबाइलों के असली मालिकों को बुलाकर उनको यह मोबाइल लौटाएगी । फिलहाल जोधपुर पुलिस के इस एंटीवायरस ने कई लोगों के चेहरों पर फिर से खुशियां लौटा दी ।