Edited By Raunak Pareek, Updated: 03 Aug, 2025 03:08 PM

झोटवाड़ा को मिले ₹152.72 करोड़ के दो फ्लाईओवर और दो अंडरपास, हीरापुरा चौराहा बनेगा सिग्नल फ्री। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की पहल रंग लाई।
राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों का बड़ा तोहफा मिला है। क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्याओं में से एक ट्रैफिक जाम का स्थायी समाधान अब संभव होने जा रहा है। 152.72 करोड़ की लागत से झोटवाड़ा में दो अंडरपास और दो फ्लाईओवर बनाए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में सुगम, सुरक्षित और सिग्नल फ्री ट्रैफिक का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस परियोजना के अंतर्गत अजमेर रोड स्थित हीरापुरा चौराहा को सिग्नल फ्री कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे झोटवाड़ा के वार्ड संख्या 60, 61, 63 और 64 के लगभग 55,000 से अधिक नागरिकों को ट्रैफिक की परेशानी से बड़ी राहत मिलेगी। यह न केवल आवागमन को आसान बनाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों के जीवन की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार करेगा।
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की इस परियोजना में निर्णायक भूमिका रही है। उन्होंने संबंधित विभागों के साथ लगातार समन्वय कर इस योजना को अमलीजामा पहनाया। यह विकास उनके सक्रिय नेतृत्व और दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है।
परियोजना के पूर्ण होने के बाद, अजमेर रोड पर ट्रैफिक संचालन अधिक प्रभावी होगा और नागरिकों का बहुमूल्य समय भी बचेगा। साथ ही, झोटवाड़ा एक स्मार्ट और ट्रैफिक-मुक्त शहरी क्षेत्र के रूप में सामने आएगा।
कर्नल राठौड़ ने बयान में कहा:
"झोटवाड़ा का हर नागरिक गुणवत्तापूर्ण जीवन का अधिकारी है। ट्रैफिक जाम सिर्फ समय नहीं, जीवन की रफ्तार भी रोकता है। हमने यह सुनिश्चित किया है कि झोटवाड़ा तरक्की की राह पर बिना रुके आगे बढ़े।"
यह परियोजना ना केवल बुनियादी ढांचे की दिशा में बड़ी छलांग है, बल्कि झोटवाड़ा को एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र में बदलने की दिशा में एक ठोस कदम भी है।