Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Feb, 2025 02:44 PM
दी बार एसोसिएशन आमेर में सोमवार को न्यायालय परिसर में चुनाव समिति द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी जयप्रकाश शर्मा एवं सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार वर्मा, जगदीश कुमार शर्मा,...
जयपुर, 4 फरवरी 2025 । दी बार एसोसिएशन आमेर में सोमवार को न्यायालय परिसर में चुनाव समिति द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य चुनाव अधिकारी जयप्रकाश शर्मा एवं सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार वर्मा, जगदीश कुमार शर्मा, मुकेश जांगिड़, सावित्री सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों का सम्मान
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धर्मवीर सिंह रूलानिया (आर.जे.एस.) एवं विशिष्ट अतिथि वैभव सोनी (आर.जे.एस.) मौजूद रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। चुनाव अधिकारियों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी
इस कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिनमें शामिल हैं:
अध्यक्ष: राजेश जी बुनकर
महासचिव: मोहम्मद इरशाद
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: नरेंद्र कुमार माहेश्वरी
उपाध्यक्ष: राजेंद्र कुमार मंडावरिया
संयुक्त सचिव: नरेश कुमार सैनी
कोषाध्यक्ष: विनोद सैनी
पुस्तकालय सचिव: राजेश कुमार शर्मा
सांस्कृतिक सचिव: आशीष खटीक
कार्यकारिणी सदस्य:
महिपाल गुर्जर
एडवोकेट रमेश शर्मा
जितेंद्र कुमार मीना
विजय कुमार शर्मा
नटराज वर्मा
विनोद सैनी
एडवोकेट असलम अली
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने पद की गरिमा बनाए रखने और न्याय व्यवस्था को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता जताई। इस आयोजन में बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ अधिवक्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।