नरेश मीणा की संपत्ति को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा, जानकर आप रह जाएंगे हैरान !

Edited By Chandra Prakash, Updated: 16 Nov, 2024 07:47 PM

his big disclosure has been made about naresh meena s property

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा विधानसभा सीट पर हुआ थप्पड़कांड मुद्दा अभी तक भी शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं । कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पूरे प्रदेश में राजनीतिक चर्चा का...

यपुर, 16 नवंबर 2024 । राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान देवली उनियारा विधानसभा सीट पर हुआ थप्पड़कांड मुद्दा अभी तक भी शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं । कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के थप्पड़ कांड पूरे प्रदेश में राजनीतिक चर्चा का विषय बना हुआ है । वहीं इस घटना ने पूरे प्रशासनिक अमले को हिला कर रख दिया है ।  हालांकि इस पूरे मुद्दे को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया था, जो इस वक्त टोंक की जेल में बंद है । 

वहीं मालपुरा एसडीएम अमित कुमार चौधरी ने नरेश मीणा के खिलाफ नगर फोर्ट पुलिस थाने में 10 गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कराया है । हालांकि एसडीएम के पक्ष में जाट समाज के लोग और पूरा प्रशासनिक अमला आगे आ गया है । जबकि नरेश मीणा के पक्ष में केवल उसके समर्थक ही है । ये तो हो गई नरेश मीणा द्वारा एसडीएम के थप्पड़ मारने के घटनाक्रम की चर्चा । 

नरेश मीणा के पास 79 लाख रुपए की है संपत्ति

अब चलिए आपको बताते हैं नरेश मीणा की संपत्ति के बारे में, कि नरेश मीणा के पास कितनी संपत्ति है, वे कितनी संपत्ति के मालिक है ? साथ ही नरेश मीणा पर कितना कर्ज है ? इसकी भी चर्चा कर लेते हैं तो उपद्रवी के रूप में पहचान बनाने वाले नरेश मीणा पेशे से पेट्रोल पंप के संचालक हैं। नरेश मीणा ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम से एक पंप लीज पर ले रखा है। नामांकन पत्र के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र के मुताबिक, नरेश मीणा के पास 79 लाख रुपए की संपत्ति हैं। जबकि उनकी पत्नी सुनीता के पास करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति होना बताया गया है। वहीं आपको बता दें कि चुनावी हलफनामे में नरेश ने स्वंय के पास 1 लाख 30 हजार 500 रुपए नकद होना बताया। साथ ही पत्नी के पास 85 हजार रुपए होने की जानकारी दी है। नरेश के पास एक स्कॉर्पियो है, जबकि उसकी पत्नी के पास एक स्कूटी है।

जानिए नरेश मीणा पर है कितना कर्ज ?  

वहीं नरेश मीणा के कर्ज की बात की जाए तो नरेश मीणा पर पर कितना कर्ज है ? आइए ये भी जान लेते हैं तो 79 लाख रुपए की संपत्ति के मालिक नरेश मीणा पर कर्जा भी है। देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करते समय नरेश मीणा ने अपने कर्ज के बारे में बताया है। शपथ पत्र में नरेश मीणा ने 67 लाख, 10 हजार 617 रुपये का कर्ज होना बताया है।

राजनीति में है नरेश मीणा का पूरा परिवार 

अगर नरेश मीणा के पूरे परिवार के बारे में बात करें तो नरेश मीणा के पिता कल्याण सिंह मीणा 30 साल तक सरपंच रहे, जबकि वर्तमान में उनकी मां अभी भी सरपंच हैं और पत्नी जिला परिषद सदस्य है। यानी पूरे परिवार के सदस्य राजनीति में है। इसके बावजूद भी नरेश मीणा के अंदर राजनीतिक गुरों की कमी देखने को मिल जाती है । 

पिछले विधानसभा चुनावी में भी कांग्रेस से बागी होकर लड़े थे चुनाव 

आपको बता दें कि नरेश मीणा ने नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस से बारां के छबड़ा से टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन कांग्रेस ने उसे टिकट नहीं दिया। जिससे नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही चुनावी ताल ठोक दी । हालांकि उस वक्त नरेश मीणा 43 हजार 921 वोट बटोरने के साथ ही तीसरे स्थान पर रहे थे । उस वक्त छबड़ा से भाजपा के पुष्पेंद्र सिंह सिंघवी चुनाव जीतकर विधायक बने थे, जबकि कांग्रेस के करण सिंह दूसरे स्थान पर रहे थे।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!