रघूवीर मीणा की नाराजगी दूर करने में सफल हुए चांदना

Edited By Kailash Singh, Updated: 07 Nov, 2024 05:12 PM

chandana succeeded in removing raghuveer meena s displeasure

सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा की नाराजगी लगातार देखी जा रही है। लेकिन पार्टी ने डेमेज कंट्रोल करते हुए अब मीणा की नाराजगी को दूर कर लिया है...दरअसल कांग्रेस पार्टी ने सलूंबर सीट से रेशमा मीणा का चुनावी मैदान...

जयपुर | सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा की नाराजगी लगातार देखी जा रही है। लेकिन पार्टी ने डेमेज कंट्रोल करते हुए अब मीणा की नाराजगी को दूर कर लिया है...दरअसल कांग्रेस पार्टी ने सलूंबर सीट से रेशमा मीणा का चुनावी मैदान में उतारा है...  रेशमा मीणा को कोंग्रेस का टिकट मिलने पर कांग्रेस के पूर्व सांसद रघुवीर मीणा नाराज हो गए थे. इसी के चलते उनकी नाराजगी को दूर करने के प्रयास किये जा रहे थे....पार्टी ने इसके लिए विधायक अशोक चांदना को जिम्मेदारी सौंपी थी

चांदना ने पार्टी के द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाते हुए मतदान से पहले मीणा की नाराजगी को दूर करने में सफलता प्राप्त की है। चांदना ने मीणा के गिले शिकवे दूर करते हुए पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए मना लिया है, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए  प्रचार की बागडोर सम्भाल ली है.सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक विधायक, पूर्व मंत्री अशोक चांदना के प्रयास से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कांग्रेस के नाराज पदाधिकारीयों ने इस्तीफे वापस लेकर आगामी चुनाव में एकजूट होकर कांग्रेस को विजय बनाने का संकल्प लिया

. विधायक अशोक चांदना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा के आवास पर पहुंचे और साथ बैठक कर आपसी मन मुटाव को दूर किया और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने का संकल्प लिया. बीजेपी के अमृत लाल मीणा के निधन पर सलूंबर सीट खाली हुई है. वहीं बीजेपी ने अमृत लाल मीणा की पत्नी शांता देवी को उम्मीदवार बनाया है. यानी बीजेपी ने सलूंबर सीट पर सहानुभूति फैक्टर का कार्ड खेला है. जबकि लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे नरेंद्र मीणा टिकट के प्रबल दावेदार थे. उन्होंने शांता देवी के खिलाफ विरोध भी किया लेकिन बीजेपी ने नरेंद्र मीणा को मनाने में सफल रही. लेकिन अब बीजेपी के सामने कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी की सबसे बड़ी चुनौती है.

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!