पुलिस जल्द खोल सकती है नरेश मीणा की हिस्ट्रीशीट

Edited By Kailash Singh, Updated: 15 Nov, 2024 01:51 PM

police may soon open the history sheet of naresh meena

राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले  निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक देवली उनियारा से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे नरेश मीणा आदतन अपराधी है। नरेश मीणा के खिलाफ...

राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले  निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को पुलिस ने गुरूवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक देवली उनियारा से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे नरेश मीणा आदतन अपराधी है। नरेश मीणा के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में कुल 23 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 16 प्रकरणों में चालान हो चुके हैं। वहीं 6 प्रकरण ऐसे हैं जिनमें अनुसंधान जारी, मीणा के खिलाफ दर्ज एक मामलें में  FR लग चुकी है।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक नरेश मीणा के खिलाफ दर्ज अधिकतर मामले मारपीट, राजकार्य में बाधा, उपद्रव फैलाना, पत्थरबाजी करना, हाईवे और रेल मार्ग जाम करना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के हैं।। वहीं, अब एसडीएम मालपुरा अमित कुमार चौधरी को मतदान बूथ पर थप्पड़ मारने ओर जान से मारने की धमकी देने के मामले में नरेश मीणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा की दस विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। एसडीएम अमित चौधरी ने नगरफोर्ट थाने में यह मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा मीणा पर  लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950,1951 वह 1989 के अंतर्गत धारा 131 ओर धारा 132 में भी मामला दर्ज कराते न्याय की मांग की है।

इसके साथ ही पुलिस ने अब नरेश मीणा के खिलाफ कार्यवाही तेज करते हुए आदतन अपराधी घोषित करते हुए हिस्ट्रशीट खोलने की तैयारी कर ली है। गौरतलब है कि उपचुनाव के दौरान  टोंक के समरावता गांव में हुई हिंसा में मुख्यारोपी नरेश मीणा सहित 60 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।  इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होंगी। SDM को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा था, जिसके बाद यह हिंसा हुई। आपको बतादे कि राजस्थान विश्वविद्यालय का पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेश मीणा राजनीति में जल्द आगे बढ़ने की कोशिश में है। पहले वे कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का नेता हुआ करता था। बाद में डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की शरण में चला गया। डॉ. मीणा के साथ में उसने रांकपा की सदस्यता ली थी। लेकिन बाद में वह वापस कांग्रेस में आ गया। उसने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का खास बनने के प्रयास किए लेकिन वहां भी उसे कुछ हाथ नहीं लगा। नरेश के खिलाफ जयपुर, बारां और दौसा सहित कई जिलों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। हालिया घटनाक्रम के बाद अब पुलिस ने नरेश की हिस्ट्रशीट खोलने की तैयारी कर ली है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!