JJM केस: “मैं निर्दोष हूं, सच्चाई सामने आएगी” — SC से जमानत के बाद पूर्व मंत्री महेश जोशी का बड़ा इंटरव्यू

Edited By Sourabh Dubey, Updated: 17 Dec, 2025 07:45 PM

former rajasthan minister mahesh joshi jjm case supreme court bail interview

जल जीवन मिशन (JJM) मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पूर्व मंत्री महेश जोशी ने पंजाब केसरी राजस्थान को पहला इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह निर्दोष हैं और अदालत में खुद को निर्दोष साबित करेंगे। उन्होंने JJM को...

जयपुर। राजस्थान की राजनीति में जल जीवन मिशन (JJM) से जुड़े कथित घोटाले को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में रहे पूर्व मंत्री महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने पंजाब केसरी राजस्थान को एक विस्तृत इंटरव्यू दिया। इस बातचीत में महेश जोशी ने न केवल अपने ऊपर लगे आरोपों पर बात की, बल्कि राजनीतिक द्वेष, पार्टी का रुख, भाजपा की आक्रामकता और अपने निजी जीवन पर पड़े गहरे असर को भी सामने रखा।

महेश जोशी ने साफ शब्दों में कहा कि वे पूरे मामले में निर्दोष हैं और अदालत में खुद को निर्दोष साबित करेंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर की जनता ने उन्हें हमेशा विश्वास और आशीर्वाद दिया है, और वे उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नीचे इंटरव्यू के अंश पढ़िए...

सवाल: राजस्थान में आपकी राजनीतिक साख रही है, जयपुर की राजनीति में आपका लंबा अनुभव रहा है। इसके बावजूद जब इतने गंभीर आरोप लगते हैं तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होती है?

जवाब: मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं निर्दोष हूं। मामला सब-जुडिश है, इसलिए ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं। जयपुर की जनता ने मुझ पर जो भरोसा किया है, मैं उस भरोसे पर खरा उतरूंगा और अदालत में खुद को निर्दोष साबित करूंगा।

सवाल: आपके समर्थक कह रहे हैं कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और द्वेष के कारण यह पूरा मामला रचा गया है। आप इसे कैसे देखते हैं?

जवाब: मैंने पहले भी कहा था कि राजस्थान सरकार को जल जीवन मिशन पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। क्या हुआ, कैसे हुआ, मंत्री की भूमिका क्या होती है—ये सब जनता के सामने आना चाहिए। जनता के मन में यह आशंका जरूर है कि मामला राजनीतिक द्वेष से जुड़ा हुआ है।

सवाल: क्या आपको लगता है कि आपके विभाग में किसी तरह का भ्रष्टाचार या घोटाला हुआ ही नहीं?

जवाब: हर सरकार में भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं। कुछ सिद्ध होते हैं, कुछ नहीं। लेकिन मेरे पूरे राजनीतिक जीवन में मेरा किसी भी तरह के भ्रष्टाचार से कोई लेना-देना नहीं रहा। जयपुर की जनता आज भी इन आरोपों को सही मानने को तैयार नहीं है।

सवाल:  ईडी ने आपके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, उसमें कई सबूत पेश किए गए हैं। आप इन्हें कैसे देखते हैं?

जवाब: मामला सब-जुडिश है, इसलिए मेरी विवशता है कि मैं खुलकर नहीं बोल सकता। लेकिन अगर मीडिया चार्जशीट की निष्पक्ष जांच करे, तो सच्चाई खुद सामने आ जाएगी।

सवाल: भाजपा इस मुद्दे पर काफी आक्रामक नजर आ रही है। क्या आपको लगता है कि आप पर दबाव बनाया जा रहा है?

जवाब: महेश जोशी कल भी जयपुर की जनता की पसंद था, आज भी है और आगे भी रहेगा। जनता ने मुझसे दूरी नहीं बनाई है।

सवाल: क्या इस पूरे घटनाक्रम के बाद पार्टी के भीतर आपको पूरा समर्थन मिला?

जवाब: ऐसे मामलों में खुलकर समर्थन की बातें नहीं होतीं। लेकिन पार्टी नेतृत्व का मुझ पर भरोसा पहले भी था और आज भी है।

सवाल: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आपकी नजदीकियां रही हैं। क्या इस मामले में उनसे बात हुई?

जवाब: उनका मुझ पर पहले भी विश्वास था और आज भी है। वही बात है—विश्वास बना हुआ है।

सवाल: कहा जा रहा है कि आपके राजनीतिक करियर में अब ढलान शुरू हो गया है। इस पर आपकी प्रतिक्रिया?

जवाब: जब तक जनता का विश्वास होता है, तब तक किसी का राजनीतिक ढलान नहीं होता। मेरा भी नहीं।

सवाल: जेल और जांच की प्रक्रिया ने आपको व्यक्तिगत रूप से कैसे प्रभावित किया?

जवाब: जेल में सबसे बड़ी सजा पराधीनता होती है। आज देश में लोगों के मन में डर और शक पैदा हो रहा है। कानून का पालन होना चाहिए, लेकिन बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाना चाहिए।

सवाल:  इस पूरे घटनाक्रम ने आपके पारिवारिक जीवन को कैसे प्रभावित किया, खासतौर पर आपकी पत्नी के निधन को लेकर?

जवाब: यह मलाल मेरे जीवन की आखिरी सांस तक रहेगा। मैं आखिरी समय में अपनी पत्नी के साथ नहीं हो सका। यह पीड़ा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। लेकिन मैं उनकी और जयपुर की जनता के विश्वास की रक्षा करूंगा और खुद को अदालत में निर्दोष साबित करूंगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!