राजस्थान विश्वविद्यालय में तनाव: छात्र नेता शुभम रेवाड़ को जबरन भूख हड़ताल से उठाने का प्रयास, पुलिस लाठीचार्ज

Edited By Chandra Prakash, Updated: 14 Aug, 2025 03:05 PM

ension in rajasthan university

राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। छात्र नेता शुभम रेवाड़ भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिन्हें समझाने के कई प्रयासों के बाद भी उन्होंने अपना अनशन खत्म करने से इनकार कर...

जयपुर, 14 अगस्त 2025। राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। छात्र नेता शुभम रेवाड़ भूख हड़ताल पर बैठे थे, जिन्हें समझाने के कई प्रयासों के बाद भी उन्होंने अपना अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बल की मदद ली।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस ने शुभम रेवाड़ और उनके साथ बैठे अन्य छात्रों को जबरन उठाने का प्रयास किया, जिसके दौरान हल्का लाठीचार्ज भी किया गया। इस कार्रवाई के बाद धरना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और माहौल गरमा गया।

शुभम रेवाड़ ने आरोप लगाया कि प्रशासन और “तानाशाही सरकार” उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा —

“ये लाठियां और मुकदमे हमें डरा नहीं सकते। यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं हो जाते।”

विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है और इसे समाप्त करना शिक्षा जगत के लिए गलत मिसाल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!