BIG Update - बजट से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, प्रदेश में एक साथ होंगे 305 निकायों के चुनाव, जाने कब?

Edited By Raunak Pareek, Updated: 18 Feb, 2025 05:32 PM

elections for 305 bodies will be held simultaneously in the state

Rajasthan Nagar Nikay Election – बजट से पहले भजनलाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश में निकाय चुनाव कब होंगे इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

राजस्थान में निकाय चुनाव को लेकर नया अपडेट सामने आया है। भजनलाल सरकार के दूसरे बजट से ठीक एक दिन पहले, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने घोषणा की कि प्रदेश में सभी निकायों में एक साथ चुनाव होंगे। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार ने वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत सभी निकायों में चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है।

जयपुर में मंगलवार को हुए एक कार्यक्रम में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने घोषणा की कि राजस्थान के सभी शहरी निकायों में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे। प्रदेश के सभी 305 निकायों में इसी साल नवंबर में चुनाव होने की संभावना है। सरकार 'एक राज्य-एक चुनाव' की नीति के तहत आगे बढ़ रही है। फिलहाल, प्रदेश के 305 निकायों में परिसीमन और पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी है, जो 15 मई तक पूरी की जाएगी।

राजस्थान में नगरीय निकायों की संरचना में 13 नगर निगम, 52 नगर परिषद, और 240 नगर पालिकाएं शामिल हैं। इस वर्ष नवंबर से फरवरी 2026 तक इनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा। वर्तमान में 100 से ज्यादा निकायों में प्रशासक नियुक्त किए जा चुके हैं। दिसंबर में 50 और अगले साल जनवरी में 90 निकायों का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा, जबकि 140 नगरीय निकायों के बोर्ड दिसंबर और जनवरी में खत्म होंगे। इसके अलावा, कई नए निकाय बनाए गए हैं जहां पहली बार चुनाव होंगे। ऐसे में सरकार ने नवंबर में सभी निकायों में एक साथ चुनाव कराने की योजना तैयार कर ली है।

राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव से पहले ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद का पुनर्गठन किया जाएगा। पहले इस पुनर्गठन के लिए आपत्तियों और अन्य प्रक्रियाओं की तिथि 18 फरवरी तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दिया गया है। इसके बाद सरकार पंचायतीराज के चुनाव कराएगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!