Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 Mar, 2025 04:11 PM

रेनवाल के श्री जय रामपुरी बाबा डूंगरी कला में विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक एवं अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया । इस दौरान बैठक में विश्व हिंदू परिषद के कार्य शैली के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की गई । साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में...
जयपुर, 17 मार्च 2025 । रेनवाल के श्री जय रामपुरी बाबा डूंगरी कला में विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक एवं अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया । इस दौरान बैठक में विश्व हिंदू परिषद के कार्य शैली के बारे में विस्तार रूप से चर्चा की गई । साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया । कार्यकारिणी में लेखराज यादव और मुकेश सांमरिया को नए दायित्व सौंपा गया । बता दें कि लेखराज यादव को रामपुरा प्रखंड का संयोजक और मुकेश सांमरिया को गोविंदगढ़ प्रखंड मंत्री की जिम्ममेदारी मिली है ।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री राधेश्याम गौतम, विभाग मंत्री परमजीत, विभाग संगठन मंत्री कुलदीप, मातृशक्ति प्रान्त सह संयोजिका आशा बगड़िया, विभाग बजरंग दल संयोजक राजेश कुमावत, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल, जिला मंत्री राजेश यादव मौजूद रहे । वहीं सांभर जिले के सभी प्रखंडों के प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य भी मौजूद रहे ।