डिस्कॉम चेयरमैन आरती डोगरा अचानक पहुंची भांकरोटा सब डिवीजन कार्यालय, उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर दिए ये निर्देश

Edited By Chandra Prakash, Updated: 26 Sep, 2024 01:53 PM

discom chairman aarti dogra suddenly reached bhankrota sub division office

डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बुधवार शाम को जयपुर विद्युत वितरण निगम के भांकरोटा सब डिवीजन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएम सूर्यघर निशुल्क बिजली योजना, लोड एक्सटेंशन एवं बिजली कनेक्शनों आदि के...

यपुर, 25 सितंबर 2024 । डिस्कॉम्स चेयरमैन एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बुधवार शाम को जयपुर विद्युत वितरण निगम के भांकरोटा सब डिवीजन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएम सूर्यघर निशुल्क बिजली योजना, लोड एक्सटेंशन एवं बिजली कनेक्शनों आदि के लंबित प्रकरणों बारे में जानकारी ली।
 
डिस्कॉम चेयरमैन डोगरा ने उपभोक्ताओं को बिजली की निर्बाध आपूर्ति तथा उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध समाधान प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने हीरापुरा स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर का अवलोकन भी किया। 

साथ ही जेवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने इस दौरान यहां लोड प्रबंधन, राज्य की जनरेशन इकाइयों से बिजली उत्पादन तथा वितरण कंपनियों को की जा रही आपूर्ति की रियल टाइम जानकारी ली तथा एनर्जी एक्सचेंज के माध्यम से बिडिंग के द्वारा बिजली खरीदने प्रक्रिया को भी देखा। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के प्रभारी एवं मुख्य अभियंता मनीष अथैया तथा अधीक्षण अभियंता सोना सिसोदिया ने उन्हें लोड डिस्पैच सेंटर की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!