गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान

Edited By Shruti Jha, Updated: 24 Jul, 2025 06:59 PM

permanent solution to the problem of waterlogging in girdharipura slum

जयपुर में हाल ही में हुई भारी वर्षा से उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहरी क्षेत्रों में जलभराव, सड़क क्षति और जल स्रोतों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। इस बैठक के...

जयपुर: गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान, JDA ने शुरू किया पंपिंग स्टेशन का निर्माण

जयपुर, 24 जुलाई 2025: जयपुर में हाल ही में हुई भारी वर्षा से उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शहरी क्षेत्रों में जलभराव, सड़क क्षति और जल स्रोतों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। इस बैठक के निर्देशों के अनुपालन में, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।


 

गिरधारीपुरा की पुरानी समस्या और वर्तमान समाधान

जेडीसी आनंदी ने बताया कि गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती लगभग 20 वर्ष पुरानी है और हर साल बरसात के मौसम में गंभीर जलभराव का सामना करती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इस बस्ती के आसपास कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं था और इसका स्तर आसपास के क्षेत्रों से नीचा होने के कारण पानी को निकालना संभव नहीं हो पाता था। अब तक, वर्षाकाल में जलभराव की स्थिति को केवल पंपों द्वारा ही नियंत्रित किया जाता था।

वर्तमान में, गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती के समीप स्थित गांधी पथ पश्चिम पर सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है। हालांकि, गांधी पथ पश्चिम का स्तर भी गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती के स्तर से ऊंचा है, जिससे पानी को केवल पंप द्वारा ही लिफ्ट कर सीवर लाइन तक भेजा जा सकता है।


 

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंपिंग स्टेशन का निर्माण

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में, जयपुर विकास प्राधिकरण ने इस समस्या के समाधान हेतु नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में एक पंपिंग स्टेशन के निर्माण का कार्यादेश जारी किया है। इस पंपिंग स्टेशन का कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस पंपिंग स्टेशन में लगभग 2.00 लाख लीटर का स्टोरेज होगा और इसके माध्यम से जमा हुए पानी को लगभग 800 मीटर दूर गांधी पथ पश्चिम स्थित सीवर लाइन तक भेजा जाएगा। इससे उक्त क्षेत्र में जलभराव की समस्या से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।

जयपुर विकास प्राधिकरण जलभराव की समस्या को गंभीरता से ले रहा है और स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत है। जेडीए इस दिशा में उठाए गए कदमों से क्षेत्रवासियों को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

उल्लेखनीय है कि गत 2 जुलाई 2025 को मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जिला कलेक्टर और जेडीसी के साथ स्थल का दौरा कर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!